YRKKH 24 May: गरीबों में खाना बाटेंगे अरमान और रूही, भिखारियों के साथ अभिरा को देख चौंक जाएगा खड़ूसमान

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अभिरा टूट जाएगी। वह अरमान और रूही की सगाई की वजह से इंटरव्यू में ध्यान नहीं दे पाएगी। ऐसे में उसका इंटरव्यूवर भड़क जाएगा और वहां से चला जाएगा। इंटरव्यूवर के जाने के बाद वेटर अभिरा के पास बिल लेकर आएगा। अभिरा बिल देखकर चौंक जाएगी। वह रोते हुए अपने बचे-खुले पैसे निकालेगी और होटल का बिल भरेगी।
अरमान-रूही की होगी सगाई
उधर रूही एक सेकंड में अरमान को अंगूठी पहना देगी, लेकिन अरमान सगाई के समय अभिरा के बारे में सोचा रहेगा। अभिरा बिल पे करने के बाद बाहर निकलेगी और तभी अरमान के हाथ से अंगूठी फिसलकर अभिरा के पास आ जाएगी। अरमान उठकर अभिरा के पास जाएगा। अंगूठी उठाएगा, उसे साफ करेगा और उसके सामने रूही को अंगूठी पहना देगा। अभिरा के आंसू थमने का नाम नहीं लेंगे।
रात में बाहर निकलेगी अभिरा
वह रोते-बिलखते अपने रूम पहुंचेगी। उसे ठंड लगने लगेगी और उसकी आंसू बहने बंद नहीं हाेंगे। ऐसे में वह अपना ध्यान भटकाने के लिए खाना खाने का सोचेगी। हालांकि, होटल का बिल पे करने की वजह से उसके पास सिर्फ 10-20 रुपये बचेंगे। उसे समझ नहीं आएगा कि वह क्या करे। वह देर रात अपना पेट भरने के लिए बिस्कुट खरीदने निकलेगी। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक भिखारी से होगी। वह भिखारी अभिरा को बताएगा कि अभी कुछ समय में यहां कोई खाना बाटने आएगा।
अरमान-अभिरा की होगी मुलाकात
अभिरा रुक जाएगी और तभी अरमान आएगा। अरमान, रूही के साथ मिलकर गरीबों को खाना देगा। वह भिखारी, अभिरा के लिए भी खाना लेकर आएगा। अभिरा की नजर खाने वाले बॉक्स पर और अरमान की नजर अभिरा पर पड़ेगी। अरमान, अभिरा को देखकर हैरान रह जाएगा। अभिरा, अरमान को दिखाने के लिए वह बॉक्स भिखारी को दे देगी और अपने बचे हुए 10-20 रुपये भी गरीबों में बांट देगी।