Yoga Day : भाजपा सांसद बोले- पूरी दुनिया योग के लिए भारत का आभार देता है, सामाजिक कल्याण में भी इसका योगदान
जनता के साथ योग करते दिखे भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए यह गर्व की बात है, कि योग प्राचीन काल से लोगों के स्वस्थ रहने में सबसे अधिक प्रभावित दवा के रूप में कारगर साबित हुआ है, जिसे लोग भूलते जा रहे थे। लेकिन, भारत का यह संदेश पूरी दुनिया मानने लगी है। उक्त बातें 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सारण जिले के जलालपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरपुर शिवालय परिसर में महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल योग शिविर में हिस्सा लेने के दौरान कही।
योग शिविर पिछले 10 वर्षों से नियमित लगाया जा रहा
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस योग दिवस की शुरुआत के बाद पूरी दुनिया योग के लिए भारत का आभार देता है। यह हम लोगों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि करे योग रहे निरोग के फार्मूले से राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगों को फायदा होगा। इसी के लिए यह योग शिविर पिछले 10 वर्षों से नियमित लगाया जा रहा है।
स्वास्थ्य केंद्रों पर योग दिवस समारोह को मनाया जाए
स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्रालय द्वारा देश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है कि अपने अपने स्तर से स्वास्थ्य केंद्रों पर योग दिवस समारोह को मनाया जाए। इस बार का थीम “स्वयं और समाज के लिए योग” इस बात पर प्रकाश डालती है कि कैसे योग न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को बढ़ाता है बल्कि सामाजिक कल्याण में भी योगदान देता है। यह व्यक्तिगत और सामूहिक स्वास्थ्य के परस्पर संबंध को रेखांकित करता है, योग को व्यक्तिगत विकास और सामाजिक बेहतरी के साधन के रूप में बढ़ावा देता है।