Yoga Day : पटनावासियों ने योग के साथ की दिन की शुरुआत, घर की छत से लेकर पार्क तक सूर्य नमस्कार करते दिखे लोग
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 पर पटना में योगाभ्यास।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आज ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ है। पटना समेत पूरे बिहारवासियों ने योग से की। कई जगह योग दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित हो रहे। पटनावासियों में योग दिवस को लेकर काफी उत्साह है। घर की छत से लेकर पार्क तक में लोग योगाभ्यास करते दिख रहे हैं। छात्र, महिलाएं, वृद्ध, नेता, मंत्री और सेना के जवान सूर्य नमस्कार, प्राणायाम समेत कई आसन करते दिखे। हर वर्ष इस दिन को एक खास थीम के साथ मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य योग के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना होता है। इस साल ‘योग फॉर सेल्फ एंड सोसायटी’ की थीम के योग दिवस 2024 मनाया जा रहा है।