Published On: Mon, Jul 15th, 2024

WPI: थोक महंगाई दर जून में बढ़कर 3.36 फीसदी हुई, खाने-पीने की चीजों की कीमतें बढ़ने का असर


Wholesale Price Index WPI in June rises amid costlier food prices Annual rate of Inflation Natural Gas Governm

थोक महंगाई
– फोटो : Agency

विस्तार


देश में जून में थोक महंगाई दर बढ़कर 3.36 प्रतिशत हो गई है। इससे पहले मई में यह 2.61 प्रतिशत थी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में यही थोक महंगाई दर 1.26 फीसदी थी। खाने और पीने की चीजों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते देश में थोक मुद्रास्फीति का बढ़ना भी जारी है।  

वाणिज्य-उद्योग मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, “थोक मुद्रास्फीति सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के आधार पर जून में मंहगाई दर 3.36 फीसदी है। इस महीने खाद्य पदार्थों के दाम, खाद्य पदार्थों के उत्पादन, कच्चे तेल, पेट्रोल, प्राकृतिक गैस और अन्य चीजों की कीमतों में वृद्धि की वजह से महंगाई दर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।”

इतना ही नहीं जून में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है और यह चार महीनों के अपने उच्चतम स्तर 5.08 फीसदी पर पहुंच गया है। माना जा रहा है कि खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों का असर सीपीआई पर भी पड़ा है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>