World Blood Donation Day Special: This man and his group from Jalore have saved many lives by donating blood
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
सोनाली भाटी/ जालौर:- रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा दान माना जाता है. विश्व रक्तदान के दिवस पर आज आपको जालोर के एक ऐसे शख्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने रक्तदान कर कई लोगों की जान बचाई है. जालौर ब्लड डोनर ग्रुप के संरक्षण नितेश भटनागर विश्व रक्त दान दिवस के अवसर पर सभी स्वस्थ व्यक्तियों से रक्त दान करवाकर ,लोगों का जीवन बचाने की अपील करते हैं. नितेश ने कहा कि हर साल 14 जून को विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित पूरे दुनिया रक्तदान को बढ़ावा देने और रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है.
रक्तदाता नितेश भटनागर ने लोकल 18 को बताया कि आपात स्थितियों, बीमारी, दुर्घटना सहित प्रसव मामलों में जीवन रक्षा के लिए रक्तदान अति आवश्यक है. कई बार आकस्मिक परिस्थितियों में लोगों को सरलता से रक्त नहीं मिल पाता है. नितेश का कहना है कि रक्तदान महादान के महत्व को जन-जन समझे. रक्त देने में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता. रक्तदान महादान है और रक्तसार्थी समाज और मानवता के अनमोल सेवक हैं.
रक्तसार्थी से भी कराते हैं रक्तदान
नितेश भटनागर Local18 को आगे बताते हैं कि जालौर ब्लड डोनर ग्रुप में 2500 से अधिक रक्तसार्थी हैं और वो खुद 35 से भी अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं. वो अपने रक्तसार्थियों से 3500 से अधिक बार लाइव रक्तदान करवाकर इस ग्रुप को पूरे भारत में एक चर्चित करना चाहते हैं, जिससे जहां भी जरूरतमंद लोगों को रक्त की जरूरत हो, वहां रक्तदान कर लोगों की जान बचाई जा सके और मात्र 30 मिनट के अंदर मरीज को रक्त उपलब्ध हो सके.
ये भी पढ़ें:- रक्तदान का ऐसा जुनून; मोबाइल पर लगा लिया अलार्म, ये रक्तवीर 47 की उम्र में 48 बार कर चुका है ब्लड डोनेट
रक्तदान के फायदे
नितेश भटनागर बताते हैं कि हर तीन से चार महीने में एक बार रक्तदान करना चाहिए. इससे शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित होती है और स्ट्रोक व हार्ट अटैक से भी बचाव होता है. वजन घटाने में भी मदद मिलती है. एक बार के रक्तदान से कम से कम तीन लोगों को नया जीवन मिलता है. इससे खुशी और मानसिक संतुष्टि मिलती है, साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होती है.
Tags: Blood Donation, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 11:24 IST