World Aids Day 5897 Patients In Himachal Are Hiv Positive Drug Addiction And Unsafe Sex Are The Main Causes – Amar Ujala Hindi News Live


विश्व एड्स दिवस 2024
– फोटो : Freepik.com
विस्तार
हिमाचल में एचआईवी/एड्स के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में अब तक इनकी संख्या 5897 पहुंच गई है। अधिकांश मामले कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी और ऊना से सामने आए हैं। एड्स कंट्रोल सोसायटी का दावा है कि इस बीमारी का प्रसार राष्ट्रीय औसत से कम है। लेकिन नशे की लत और असुरक्षित यौन संबंधों के कारण यह बढ़ता जा रहा है।