Women’s Hockey India : मलेशिया को चार गोल से हराने वाली भारतीय टीम से हुई कई चूक, वरना परिणाम अलग होता
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Women's Hockey India : मलेशिया को चार गोल से हराने वाली भारतीय टीम से हुई कई चूक, वरना परिणाम अलग होता hockey expert yogesh kumar writing on india vs malaysia hockey live score today women's asian champions trophy](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/11/11/yogesh-kumar-hockey-india-expert-comment-amar-ujala_0ca70a5377648358ed1fb1f2301064f5.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
राजगीर में सोमवार से शुरू हुई एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
आशा के अनुरूप भारतीय महिला हॉकी टीम ने 4- 0 से जीत कर शानदार आग़ाज़ किया है। जोश, जुनून और जीत के जज्बे से लबालब भारतीय टीम ने इस महत्वपूर्ण मैच में जीत हासिल कर स्वर्णिम राह पर एक मज़बूत क़दम बढ़ा दिया है।
अभी रक्षा पंक्ति की ज्यादा परीक्षा नहीं हुई है
शारीरिक रूप से फिट भारतीय टीम स्पीड, स्किल, स्टैमिना में विपक्षी टीम पर भारी रही। भारतीय रक्षा पंक्ति के खिलाड़ी उदिता, वैष्णवी, सुशीला और ज्योति की ज़्यादा परीक्षा नहीं हुई और वे आगे बढ़ कर मध्य पंक्ति में खेलती नज़र आई। मध्य पंक्ति में सलीमा टेटे ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर अपनी कप्तानी में पहली जीत दर्ज कराई। प्लेयर ऑफ द मैच संगीता ने आज स्पीड और स्किल से दो महत्वपूर्ण गोल कर रांची में आयोजित पिछले एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराया है। अग्रिम पंक्ति में उपकप्तान नवनीत, प्रीति दुबे, ब्यूटी डुंगडुंग ने शानदार आक्रमण कर विपक्षी टीम के रक्षा पंक्ति के खिलाड़ी को लगातार परेशान रखा।
और गोल कर सकती थी भारतीय टीम, क्यों चूकी?
भारतीय टीम ने पूरे मैच में बॉल पर नियंत्रण रख मलेशिया पर अपना दबदबा बनाए रखा। लेकिन मिले मौके का फायदा नहीं उठाने की वज़ह से टीम ज़्यादा गोल नहीं कर पाई और कुछ देर के लिए दबाव में आ गई। पहले क्वॉटर में 1- 0 से आगे चल रही भारतीय टीम तीसरे क्वॉटर में लगातार दो गोल कर मलेशिया पर पूरी तरह हावी हो गई। उसके बाद भारतीय प्रशिक्षक ने नए खिलाड़ियों को आजमाया।
करिश्माई प्रशिक्षक ने नई जान डाली है टीम में
मुख्य रणनीतिकार हरेंद्र सिंह ने भी सिद्ध कर दिया दिया कि उन्हें करिश्माई प्रशिक्षक क्यों कहा जाता है। पेरिस ओलंपिक में क्वालीफाई नहीं करने और प्रो लीग में निराशा जनक प्रदर्शन से आत्मविश्वास खो चुकी भारतीय टीम में उन्होंने नई जान डाल दी है। हरेंद्र सिंह का मुख्य लक्ष्य लॉस एंजिल्स ओलम्पिक है और वह इस टूर्नामेंट को उसकी तैयारी के लिए उपयोग कर रहे हैं।
कहां मेहनत करने की जरूरत है, यह भी समझें
आज 4-0 के इस जीत में तीन गोल पेनाल्टी कॉर्नर से हुआ लेकिन इस क्षेत्र में और भी मेहनत करने की जरूरत है। टीम में तालमेल की कमी है उम्मीद है आने वाले समय में इसमें सुधार करना होगा क्योंकि भारत को अभी ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन, शक्तिशाली जापान और दक्षिण कोरिया से खेलना है।