Published On: Thu, Nov 7th, 2024

Woman Got Electric Shock While Baking Roti In Heater, Woman Died On The Spot, Jaitpur Incident – Rajasthan News


Woman got electric shock while baking roti in heater, woman died on the spot, Jaitpur incident

हीटर से महिला को लगा करंट

विस्तार


शहडोल जिले में इलेक्ट्रिक हीटर में रोटी बना रही महिला को करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के लोग जब किचन में पहुंचे तो महिला अचेत अवस्था में हीटर के पास पड़ी हुई थी। इसके बाद परिजनों ने हीटर बंद कर महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना जैतपुर की है।

बताया गया कि जैतपुर थाना क्षेत्र के नगर में रहने वाली 38 वर्षीय महिला शशि पत्नी संजय बरगाही रोज की तरह घर में इलेक्ट्रिक हीटर पर रोटी बना रही थीं। रोटी सेकते समय महिला ने हाथ में चिमटा पकड़ा हुआ था, जो गलती से हीटर की वायर से छू गया। इससे महिला को जोरदार करंट लगा, और वह तुरंत अचेत होकर गिर गई। काफी देर तक जब किचन से कोई आहट नहीं आई, तो घर के अन्य सदस्य किचन में पहुंचे तो महिला अचेत अवस्था में पड़ा थी। इसके बाद परिजन हीटर बंद कर और महिला को तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी राम कुमार गायकवाड़ ने बताया कि 38 वर्षीय महिला की मौत हीटर से करंट लगने के कारण हुई है। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले की जांच जारी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>