Woman dies due to electric shock | कंरट लगने से महिला की मौत: खेत में पानी की मोटर चालू करते समय हुआ हादसा, संदिग्ध मौत का मामला दर्ज – jhalawar News

कंरट लगने से खेत में काम कर रही महिला की मौत।
झालावाड़ के अकलेरा थाना क्षेत्र के नर्सिंगपुरा में एक महिला की खेत में पानी की मोटर का करंट लगने से झालावाड़ अस्पताल में मौत हो गई। अकलेरा पुलिस ने झालावाड़ अस्पताल पहुंचकर कार्रवाई की।
.
अकलेरा थाने से मौके पर पहुंची पुलिस को महिला के पति रमेश भील ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि शुक्रवार शाम खेत पर मसूर की फसल को पानी पिलाने के लिए उसकी पत्नी सजन बाई और वह खेत पर गए थे। वह मोटर चालू कर सिंचाई के पाइप देखने चला गया, वापस आने देखा कि पत्नी सजन बाई (44) लोहे की तार की जाली के पास बेहोश पड़ी है। उसको हाथों में करंट से जलने की निशान थे। जाली के पास बिजली के तार में कट लगा हुआ था, जो लोहे की जाली से टच हो रहा था।
गांव वालों की मदद से महिला को एसआरजी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर शनिवार सुबह झालावाड़ पहुंची अकलेरा पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने संदिग्ध हालत में मौत होने का मामला दर्ज किया है।