Published On: Thu, Aug 8th, 2024

When Will Student Union Elections Be Resumed In Himachal Pradesh – Amar Ujala Hindi News Live


हिमाचल में छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर छात्र संगठन सरकार पर दबाव बना रहे हैं। छात्र राजनीति से मुख्यमंत्री तक के पद तक पहुंचे सुखविंद्र सिंह सुक्खू से छात्र संगठनों को पूरी उम्मीद है कि वे प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव बहाली पर इस बार फैसला लेंगे।


When will student union elections be resumed in Himachal Pradesh

छात्र संघ चुनाव।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

Trending Videos



विस्तार


एचपीयू, एसपीयू और कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर छात्र संगठन सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति बना रहे हैं। कॉलेजों और विवि में नए सत्र की कक्षाएं शुरू होने के साथ ही छात्र संगठन चुनाव बहाली की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन करना शुरू हो गए हैं। छात्र राजनीति से मुख्यमंत्री तक के पद तक पहुंचे सुखविंद्र सिंह सुक्खू से छात्र संगठनों को पूरी उम्मीद है कि वे प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव बहाली पर इस बार फैसला लेंगे। उन्होंने विश्वविद्यालय में पूर्व छात्र संघ के मैत्री सम्मेलन में पूछे गए सवाल के जवाब में इस पर जल्द विचार कर फैसला लेने का बयान भी दिया है। उन्होंने समारोह में स्टेज पर माना था कि प्रदेश विवि से छात्र राजनीति से राजनेता नहीं निकल रहे है। इस बार मुख्यमंत्री 2014 में परिसरों में हुई हिंसा का हवाला देने कर प्रतिबंधित किए गए प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनावों की बहाली पर फैसला ले पाएंगे या नहीं इस पर सभी की निगाहें रहेंगी।

Trending Videos

हिमाचल प्रदेश विवि शिमला और मंडी विवि की बीस अगस्त तक संभावित खेल एवं पाठ्येतर परिषद की वार्षिक बैठक में जुटने वाले कॉलेजों के प्राचार्यों से इस बार भी छात्र संघ चुनाव पर राय ली जाएगी। उसके बाद चुनाव बहाली के संकेत मिल सकते हैं। आमतौर पर सरकार और विवि प्रशासन कॉलेज प्राचार्यों की राय को ही आधार बनाकर नौ साल से चुनावों पर लगी रोक को न हटाने का हवाला देती रही है। खेल एवं पाठ्योत्तर परिषद की इस बैठक में कुलपति कॉलेज प्राचार्यों से चुनाव बहाली पर राय लेंगे। सरकार की ओर संकेत मिले तो ही मामला ईसी में ले जा कर विवि छात्र संघ चुनाव बहाल करने के प्रस्ताव को लेकर जा मंजूरी दिलवाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>