western disturbance seen in Himachal Pradesh heavy rain in Shimla Yellow alert for 2 days
ऐप पर पढ़ें
Himachal Pradesh Weather: भीषण गर्मी की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। राज्य के मैदानी जिलों में लोग एक पखवाड़े से भीषण गर्मी और लू से परेशान हो रहे थे, लेकिन अब उन्हें राहत मिली है। राज्य के अधिकांश स्थानों पर बुधवार को तीखी गर्मी के बाद शाम को आंधी व गरज के साथ झमाझम बारिश ने लोगों को राहत दी। राजधानी शिमला में शाम को बादलों के बरसने से मौसम ठंडा हो गया। वहीं मैदानी इलाकों के पारे में भी गिरावट आई है। आगामी दिनों में भी बादलों के बरसने से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने तथा हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है।
शिमला मौसम केन्द्र के मुताबिक अगले दो दिन यानी छह व सात जून को भी प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से अंधड़ चलने और तेज़ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उच्च पर्वतीय इलाकों में आठ जून को भी हल्की बारिश व बर्फ़बारी के आसार हैं, जबकि मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में मौसम साफ रहेगा। नौ से 11 जून को समूचे राज्य में मौसम के साफ रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि कुल्लू जिला के भुंतर में 18, चम्बा जिला के तीसा में 15 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। इसके अलावा कुकुमसेरी में 12, कल्पा में 4, सांगला व निचार में दो-दो मिलीमीटर वर्षा हुई है।
बुधवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री हमीरपुर के नेरी में दर्ज किया गया। इसके अलावा बिलासपुर और ऊना में 42-42 डिग्री रहा। शिमला में अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री, सुंदरनगर में 37.9 डिग्री, भुंतर में 32.2 डिग्री, कल्पा में 22.3 डिग्री, धर्मशाला में 33.9 डिग्री, नाहन में 35.8 डिग्री, केलांग में 16.6 डिग्री, सोलन में 33 डिग्री, मनाली में 26.6 डिग्री, कांगड़ा में 38 डिग्री, मंडी में 38.7 डिग्री, हमीरपुर में 36.1 डिग्री, चम्बा में 36.9 डिग्री, डल्हौजी में 28.3 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 32.2 डिग्री, कुफ़री में 22.8 डिग्री, धौलाकुंआ में 39.2 डिग्री, बरठीं में 39 डिग्री और बजुआरा में 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
रिपोर्ट : यूके शर्मा