Weather Update UP : फिर 40 डिग्री पहुंचा पारा, आज से मौसम बदलने के आसार; इन इलाकों में बारिश की उम्मीद
आज से यूपी में हो सकती है बारिश।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
यूपी में उमस भरी गर्मी का दौर जारी है। अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में भी बढ़त दर्ज की गई है। अब मौसम विभाग की भविष्यवाणी कुछ राहत देने वाली है। प्रदेश में पिछले दो सप्ताह से जारी उमस भरी गर्मी से अब अगले कुछ दिन राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से मिले अपडेट के मुताबिक यूपी में मानसून फिर से सक्रिय हो रहा है। मंगलवार को तराई समेत पूर्वी और दक्षिणी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली। बुधवार से अगले कुछ दिन पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।
Trending Videos
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मानसून ट्रफ के मध्य भारत से उत्तर की ओर खिसकने और यूपी में मानसून के एक्टिव होने से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के संकेत बन रहे हैं। दिन के अधिकतम तापमान की बात करें तो मंगलवार को प्रदेश में बस्ती में सर्वाधिक 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। कानपुर में 39 डिग्री और हरदोई में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं रात में बस्ती में सबसे कम 25.5 डिग्री सेल्सियस तो बुलंदशहर में 26 डिग्री और वाराणसी में 26.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
उमस ने सताया, आज बूंदाबांदी के आसार
राजधानी में उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को जुलाई के आखिरी सप्ताह में बारिश का इंतजार ही रहा। मंगलवार को भी मौसम विभाग की ओर से बारिश के पूर्वानुमान के उलट तापमान में 1.3 डिग्री के उछाल और तीखी धूप ने तेवर दिखाए। आसमान में छिटपुट बादल तो रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, प्रदेश में मानसून के फिर से एक्टिव होने से राजधानी में बुधवार से अगले दो दिन बूंदाबांदी व हल्की बारिश की परिस्थितियां बन रही हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, रात का तापमान 0.9 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 30 डिग्री सेल्सियस रहा।