Published On: Tue, Aug 6th, 2024

Weather Report: दिल्ली-NCR वालों को फिर परेशान कर सकती है तेज बारिश! छह दिन के लिए बना मौसम का ये सिस्टम


Weather Report: Heavy rain may trouble Delhi-NCR people again! This weather system will last for six days

IMD
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



भारत के कई हिस्सों में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है। बीते दिनों राजधानी दिल्ली में भी जोरदार बरसात हुई थी। अब एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर लौटने वाला है। बारिश के लौटने से दिल्लीवालों को फिर उमस और गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने 06 अगस्त से अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Trending Videos

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में इस पूरे हफ्ते ही मौसम सुहावना रहेगा। 06 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। इस बीच 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। 07 और 08 अगस्त को भी मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि 09 अगस्त और 10 अगस्त को आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। जबकि 11 अगस्त और 12 अगस्त को दिल्ली में बारिश या गरज के साथ तेज बौछारें पड़ने की उम्मीद है। इस बीच अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। 11 और 12 अगस्त के बीच अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक पहुंच सकता है।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, अभी पाकिस्तान और उत्तर-पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना डिप्रेशन पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ गया है। पाकिस्तान के मध्य भागों पर अच्छे से बने निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर हो गया है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और 06 अगस्त की शाम तक कम दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना है। वहीं, समुद्र तल पर पूर्व-पश्चिम  ट्रफ अब मध्य पाकिस्तान के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र से होकर आगरा, वाराणसी, गया, जमशेदपुर, कोंटाई और फिर दक्षिण-पूर्व दिशा में पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ जा रही है।

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना जताई गई है। 07 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में लगभग सभी हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 08 और 09 अगस्त को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी में तमाम जगहों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। ये स्थिति 11 अगस्त तक बने रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 3-4 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून और बागेश्वर में मंगलवार से भारी बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पौड़ी और टिहरी में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इस बीच मौसम विभाग ने लोगों से पहाड़ों की यात्रा को टालने की सलाह दी है। वहीं 08 अगस्त के बीच बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

7 अगस्त को इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वी गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। सौराष्ट्र, कच्छ और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश संभव है। 





.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>