Weather Report: दिल्ली-NCR वालों को फिर परेशान कर सकती है तेज बारिश! छह दिन के लिए बना मौसम का ये सिस्टम
IMD
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
भारत के कई हिस्सों में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है। बीते दिनों राजधानी दिल्ली में भी जोरदार बरसात हुई थी। अब एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर लौटने वाला है। बारिश के लौटने से दिल्लीवालों को फिर उमस और गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने 06 अगस्त से अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में इस पूरे हफ्ते ही मौसम सुहावना रहेगा। 06 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। इस बीच 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। 07 और 08 अगस्त को भी मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि 09 अगस्त और 10 अगस्त को आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। जबकि 11 अगस्त और 12 अगस्त को दिल्ली में बारिश या गरज के साथ तेज बौछारें पड़ने की उम्मीद है। इस बीच अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। 11 और 12 अगस्त के बीच अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक पहुंच सकता है।
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, अभी पाकिस्तान और उत्तर-पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना डिप्रेशन पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ गया है। पाकिस्तान के मध्य भागों पर अच्छे से बने निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर हो गया है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और 06 अगस्त की शाम तक कम दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना है। वहीं, समुद्र तल पर पूर्व-पश्चिम ट्रफ अब मध्य पाकिस्तान के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र से होकर आगरा, वाराणसी, गया, जमशेदपुर, कोंटाई और फिर दक्षिण-पूर्व दिशा में पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ जा रही है।