Published On: Sun, Jul 21st, 2024

Weather Report: अगर जरूरी न हो तो अगले पांच दिन बचें पहाड़ों पर जाने से, कुछ ऐसे बने हैं मौसम के हालात


Weather Report: If not necessary avoid going to mountains for next five days, weather conditions are like this

मौसम अपडेट
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार


गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर हुए बड़े हादसे के बाद अगले कुछ दिनों तक यहां के मौसम में बड़ी तब्दीली देखी जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश समेत पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से लेकर मंगलवार सुबह तक उत्तराखंड में सबसे ज्यादा बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि मौसम के बदलने वाले ऐसे हालात में अगर बेहद जरूरी काम न हो तो अगले तकरीबन पांच दिनों तक पहाड़ों पर जाने से बचना चाहिए।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन के भीतर उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के अनुमान लगाए गए हैं। इस दौरान पहाड़ों पर होने वाली बारिश से भूस्खलन जैसी बड़ी घटनाओं के होने का भी अनुमान लगाया गया है। मौसम वैज्ञानिक आलोक कुमार ने बताया कि रविवार से लेकर मंगलवार की सुबह तक कुछ ऊंचाई वाले हिस्सों में न सिर्फ तेज बारिश होगी, बल्कि आंधी और तूफान आने का भी खतरा बना हुआ है। वैज्ञानिकों के मुताबिक ऐसी दशा में पहाड़ी इलाकों पर तेज बारिश के चलते पहाड़ों के दरकने और भूस्खलन समेत बड़े पत्थरों के सड़कों पर आने की संभावनाए बनी हुई हैं। अगले दो दिनों के लिए उत्तराखंड में आने वाली इस तरीके की मौसम विभाग के चेतावनी को राज्य सरकार से भी साझा किया गया है। ताकि वक्त रहते सभी इंतजाम किए जा सकें।

सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पहाड़ी इलाकों में हिमाचल प्रदेश को लेकर भी मौसम विभाग की चेतावनी जारी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन के भीतर हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक रविवार और सोमवार को मौसम बिगड़ सकता है। इसके अलावा बुधवार और गुरुवार को भी हिमाचल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों के भीतर हिमाचल प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में भारी बारिश होने की सभी संभावनाएं बनी हुई हैं।

मौसम वैज्ञानिक आलोक कुमार कहते हैं कि कच्छ के ऊपरी हिस्से में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते हवाओं में उत्तर की और दबाव बन रहा है। इस वजह से राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी मौसम के बदलने की संभावनाएं बन रही हैं। आलोक कुमार बताते हैं कि ऐसी परिस्थितियों में ही राजस्थान के उत्तरी हिस्सों समेत पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली समेत मध्यप्रदेश छत्तीसगढ और झारखंड में अगले 5 दिनों के भीतर कुछ हिस्सों में तेज बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को हिमाचल प्रदेश समय जम्मू कश्मीर के हिस्सों में भी तेज बारिश होने का अनुमान है। आलोक कुमार कहते हैं पहाड़ी क्षेत्रों में जिस तरीके से बारिश की संभावना जताई जा रही है, उसमें बेहतर है कि बेवजह यात्रा करने वाले लोग पहाड़ों पर जाने से बचें।





.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>