Weather Alert: अगले तीन तक भीगेगी दिल्ली, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट; संतोषजनक श्रेणी में ‘सांसें’
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
राजधानी में आबोहवा संतोषजनक श्रेणी में बरकरार है। गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 53 रहा, जोकि संतोषजनक श्रेणी में है। सर्वाधिक इलाकों में एक्यूआई 100 के पार दर्ज किया गया।
![Weather Alert: अगले तीन तक भीगेगी दिल्ली, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट; संतोषजनक श्रेणी में 'सांसें' possibility of rain in Delhi for three days Meteorological Department issued yellow alert](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/08/Weather-Alert-अगले-तीन-तक-भीगेगी-दिल्ली-मौसम-विभाग-ने.0.jpeg)
दिल्ली में तीन दिन बारिश का अलर्ट
– फोटो : ANI
विस्तार
राजधानी में हल्की बारिश होने से उमस बढ़ गई, जिससे लोग दिनभर परेशान रहे। लेकिन शाम को तेज हवा चलने से थोड़ी ठंडक महसूस हुई। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पूरी दिल्ली में 2.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य रहा और न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। शनिवार और रविवार के लिए बारिश का यलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। इससे अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।