{“_id”:”6776dbf3a817daa310066ce0″,”slug”:”first-snowfall-of-the-new-year-in-kashmir-valley-jammu-colder-than-bhaderwah-2025-01-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Weather: कश्मीर घाटी में नए वर्ष की पहली बर्फबारी, भद्रवाह से ठंडा जम्मू; आज भी हिमपात के साथ बारिश के आसार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रतीकात्मक तस्वीर – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड जारी है। चिल्ले कलां के बीच कश्मीर घाटी में नए साल की पहली बर्फबारी हुई। जम्मू में वीरवार का दिन भद्रवाह से भी ठंडा रहा। बर्फबारी के बीच मुगल रोड पांचवें दिन भी बंद रहा। जम्मू संभाग के जम्मू समेत अधिकतर इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे। शुक्रवार को भी प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश के आसार हैं।
Trending Videos
वीरवार को कश्मीर के बांदीपोरा, कुपवाड़ा, बारामुला और अनंतनाग में मध्यम से भारी, जबकि श्रीनगर और गांदरबल जैसे मैदानी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। पर्यटन स्थल गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम सहित जोजिला पास पर भी ताजा बर्फबारी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि सड़कों से बर्फ हटाने के लिए कर्मचारियों और मशीनरी को लगा दिया है। निगरानी के लिए जिला मुख्यालयों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार, चार से छह जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर में मध्यम से तेज हवाएं चलने की संभावना है। अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है। उधर, कश्मीर घाटी के कई जिलों में रात का पारा माइनस में चल रहा है। श्रीनगर में अधिकतम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया। जम्मू में अधिकतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो भद्रवाह के अधिकतम तापमान 15 डिग्री से कम रहा। कश्मीर घाटी इस समय चिल्ले कलां (21 दिसंबर से) के दाैर से गुजर रही है। यह 40 दिन की अवधि कठोर सर्दी की होती है। इसमें बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक और तापमान काफी गिर जाता है। चिल्ले कलां 30 जनवरी को समाप्त होगा।