Watch Video Bjp Candidate From Dehra Hoshyar Singh Claim My Life Is In Danger – Amar Ujala Hindi News Live – Hoshyar Singh Chambyal:’भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह बोले


डिजाइन फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
देहरा विधानसभा उपचुनाव की प्रतिष्ठित जंग में मतदान से ऐन पहले भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह का वायरल वीडियो चर्चा में बना है। वीडियो में होशियार सिंह पुलिस पर सिविल ड्रेस में पीछा करने का आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरा होने की बात कह रहे हैं। वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस और भाजपा में जुबानी जंग भी छिड़ गई है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म में वायरल हुए इस वीडियो में भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह एक टैक्सी नंबर की कार के सामने कुछ व्यक्तियों को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगा रहे हैं कि कुछ लोग दो-तीन दिन से लगातार उनका पीछा कर रहे हैं। उनका कहना है कि शक होने पर उन्होंने मंगलवार को पीछे आ रही गाड़ी को रोका। कार में सवार लोगों को लेकर होशियार सिंह का आरोप है कि ये सभी पुलिस के जवान हैं और सिविल ड्रेस में पीछा कर रहे हैं। मौके पर ही वह मोबाइल फोन पर किसी अन्य व्यक्ति (अधिकारी) से बात कर तीखे शब्दों में आपत्ति भी जताते दिख रहे हैं।
इस दौरान तैश में आकर वह यह भी कहते दिख रहे हैं कि उनके साथ एचएम यानी गृह मंत्रालय की सिक्योरिटी है। उनका इसी तरह पीछा किया जाता रहा तो वह गोली मार देंगे। मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहे व्यक्ति के जवाब पर होशियार सिंह कहते दिख रहे हैं कि वह कोई आरोपी नहीं हैं, जो इस तरह गश्त के नाम पर उनका पीछा कराया जा रहा है। अगर उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिक्योरिटी न होती तो उन्हें मार दिया जाता। भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह ने अपनी जान को खतरा बताया है। वहीं, होशियार सिंह की धर्मपत्नी ने भी एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह सरकार पर डर का माहौल बनाने का आरोप लगा रही हैं। उनका कहना है कि चुनाव लड़ने के कारण उनकी जान पर बन आई है।