Waqt Bioscope: अख्तर की कहानी, अख्तर के संवाद, साहिर के गाने, रवि का संगीत और बाकी का कमाल यश चोपड़ा का…


वक्त
– फोटो : अमर उजाला आर्काइव: मुंबई
Movie Review
वक्त
कलाकार
सुनील दत्त
,
राज कुमार
,
शशि कपूर
,
साधना
,
शर्मिला टैगोर
,
बलराज साहनी
,
अचला सचदेव
और
रहमान और मदन पुरी आदि
लेखक
अख्तर मिर्जा
और
अख्तर उल इमान
निर्देशक
यश चोपड़ा
निर्माता
बी आर चोपड़ा
रिलीज
30 जुलाई 1965
पता नहीं आपको मालूम है कि नहीं लेकिन साल 1965 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी पिक्चर ‘वक़्त’ की मलयालम रीमेक साल 1981 में ‘कोलिलाक्कम’ के नाम से जब बननी शुरू हुई तो फिल्म में उन दिनों मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार जयन भी काम कर रहे थे। फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग में वह हेलीकॉप्टर की रेलिंग पकड़कर खड़े हुए और तभी हेलीकॉप्टर का बैलेंस बिगड़ गया। हेलीकॉप्टर जमीन में टकराकर टुकड़े टुकड़े हो गया और जयन की भी इस सीन की शूटिंग के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। वक्त के दिन और रात, वक्त का हर शै पर राज…
Trending Videos