{“_id”:”68346b426cab69c4b2048c72″,”slug”:”vimal-negi-death-case-preparations-have-started-to-give-the-record-to-cbi-from-sp-office-2025-05-26″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Vimal Negi Death Case: एसपी कार्यालय से सीबीआई को रिकॉर्ड देने की तैयारियां शुरू, लग सकता है इतना समय”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एसपी कार्यालय ने जांच का रिकॉर्ड केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हजारों पन्नों का रिकॉर्ड होने के कारण इसे सौंपने में दो से तीन का समय लग सकता है। पढ़ें पूरी खबर…
विमल नेगी (फाइल फोटो)। – फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर दिवंगत विमल नेगी की मौत के मामले में दो दिन पहले सीबीआई को रिकॉर्ड देने से इन्कार करने के बाद सोमवार को एसपी कार्यालय में मामले से जुड़ा रिकॉर्ड केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। एसआईटी ने जांच से संबंधित रिकॉर्ड को क्रमबद्ध संग्रहित करने का काम शुरू कर दिया है।
Trending Videos
एसआईटी के अधिकारी दिनभर इसको लेकर माथापच्ची करते रहे। सूत्रों के मुताबिक विमल नेगी के मामले में पुलिस ने पावर कॉरपोरेशन से लेकर ऊर्जा विभाग से भी रिकॉर्ड कब्जे में लिया था। इसके अलावा जांच से जुड़ी रिपोर्ट और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जुटाए गए हैं। हजारों पन्नों का रिकॉर्ड होने के कारण इसे सौंपने में दो से तीन का समय लग सकता है। इससे पहले सोमवार तक सीबीआई को जांच सौंपने के मामले में एलपीए दायर करने की बात कही जा रही थी। लेकिन सरकार के इन्कार के बाद अब इन अटकलों पर विराम लग गया है। यही वजह है कि एसपी कार्यालय ने जांच का रिकॉर्ड केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं मामले को लेकर एसपी शिमला से लेकर सभी अधिकारी मीडिया से कुछ भी बात करने से बचते रहे।