Published On: Tue, May 27th, 2025

Vimal Negi Death Case Preparations Have Started To Give The Record To Cbi From Sp Office – Amar Ujala Hindi News Live


एसपी कार्यालय ने जांच का रिकॉर्ड केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हजारों पन्नों का रिकॉर्ड होने के कारण इसे सौंपने में दो से तीन का समय लग सकता है। पढ़ें पूरी खबर…

Vimal Negi Death Case Preparations have started to give the record to CBI from SP office

विमल नेगी (फाइल फोटो)।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क


loader



विस्तार


पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर दिवंगत विमल नेगी की मौत के मामले में दो दिन पहले सीबीआई को रिकॉर्ड देने से इन्कार करने के बाद सोमवार को एसपी कार्यालय में मामले से जुड़ा रिकॉर्ड केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। एसआईटी ने जांच से संबंधित रिकॉर्ड को क्रमबद्ध संग्रहित करने का काम शुरू कर दिया है।

Trending Videos

एसआईटी के अधिकारी दिनभर इसको लेकर माथापच्ची करते रहे। सूत्रों के मुताबिक विमल नेगी के मामले में पुलिस ने पावर कॉरपोरेशन से लेकर ऊर्जा विभाग से भी रिकॉर्ड कब्जे में लिया था। इसके अलावा जांच से जुड़ी रिपोर्ट और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जुटाए गए हैं। हजारों पन्नों का रिकॉर्ड होने के कारण इसे सौंपने में दो से तीन का समय लग सकता है। इससे पहले सोमवार तक सीबीआई को जांच सौंपने के मामले में एलपीए दायर करने की बात कही जा रही थी। लेकिन सरकार के इन्कार के बाद अब इन अटकलों पर विराम लग गया है। यही वजह है कि एसपी कार्यालय ने जांच का रिकॉर्ड केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं मामले को लेकर एसपी शिमला से लेकर सभी अधिकारी मीडिया से कुछ भी बात करने से बचते रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>