{“_id”:”6832c544003ba6c25707324c”,”slug”:”vimal-negi-death-case-ensure-the-safety-of-asi-pankaj-keep-the-records-safe-2025-05-25″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Vimal Negi Death Case: एएसआई पंकज की सुरक्षा सुनिश्चित करें, रिकॉर्ड को रखें सुरक्षित; जानें पूरा मामला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
विमल नेगी (फाइल फोटो)। – फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
पॉवर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर रहे विमल नेगी की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में उच्च न्यायालय की ओर से सीबीआई जांच के आदेशों के बाद पुलिस महानिदेशक ने आईजी दक्षिण रेंज और एसपी शिमला को एएसआई पंकज की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस महानिदेशक ने इन निर्देशों को लेकर निदेशक सीबीआई दिल्ली और एसीबी यूनिट शिमला को भी सूचित कर दिया है।
Trending Videos
गुड़िया कांड में हुई हिमाचल पुलिस की किरकिरी के बाद विमल नेगी मामले में पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। आईजी दक्षिण रेंज और एसपी शिमला को लिखे पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए एएसआई पंकज कुमार की राउंड द क्लॉक (24 घंटे) सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। एएसआई पंकज पर कथित तौर पर पेन ड्राइव छुपाने और फार्मेट करने के आरोप हैं। इसके बाद शिमला पुलिस ने इन्हें सस्पेंड कर विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस महानिदेशक की ओर से हाईकोर्ट में दाखिल हलफनामे में भी एएसआई की भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं।