Vikramaditya Singh Met- The Network Of Roads In The State Will Be Strengthened, Five Projects Were Approved By – Amar Ujala Hindi News Live


लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण- एक में सड़क सुविधा से वंचित बस्तियों को चरण चार में जोड़ा जाएगा। इस चरण के तहत हिमाचल में करीब 830 किलोमीटर सड़कें बनेंगी और 700 किलोमीटर कच्ची सड़कों को पक्का और अपग्रेड किया जाना है। प्रदेश सरकार के आग्रह के बाद केंद्र सरकार ने इसे अपनी गाइडलाइन में शामिल कर दिया है। 15 अक्तूबर को इसकी गाइडलाइन जारी होनी है। हिमाचल के सौ, दो सौ और ढाई सौ आबादी वाले गांरों को सड़क सुविधा से जोड़ा जाना है। इन्हें भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चौथे चरण में शामिल किया जाएगा। यह जानकारी लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रेसवार्ता में दी।
उन्होंने कहा कि चरण चार में भी हिमाचल को 3000 किलोमीटर सड़कें मिलने की उम्मीद है। जनजातीय क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा। केंद्र सरकार ने भी यह बात कही है। उन्होंने कहा कि शिमला-मटौर, शालाघाट-शिमला फोरलेन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। इसे लेकर भी एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक हुई है।
#WATCH शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “हिमाचल में सड़कों का जाल मजबूत हो, बेहतरीन हो और प्रदेश के हर दुर्गम क्षेत्र तक सड़कों का विस्तारीकरण हो हम इसका प्रयास कर रहे हैं… कल एक बड़ी सफलता हिमाचल प्रदेश सरकार और खासकर सरकार के लोकनिर्माण विभाग को… pic.twitter.com/VLmmc8VwGx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2024