Published On: Mon, Nov 11th, 2024

Vikramaditya Singh Met The Agitating Vocational Teachers, Assured To Raise Their Demands In The Cabinet Meetin – Amar Ujala Hindi News Live


अमर उजाला ब्यूरो, शिमला
Published by: Krishan Singh

Updated Mon, 11 Nov 2024 05:39 PM IST

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वोकेशनल शिक्षकों के विषय को हम प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में उठाएंगे और पूर्ण करने का हर संभव प्रयास करेंगे। 

 

loader

Vikramaditya singh met the agitating vocational teachers, assured to raise their demands in the cabinet meetin

वोकेशनल शिक्षकों से मिले मंत्री विक्रमादित्य सिंह।
– फोटो : संवाद



विस्तार


वोकेशनल शिक्षकों का मामला कैबिनेट में उठेगा। लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को चौड़ा मैदान जाकर आंदोलनरत शिक्षकों से मुलाकात की और ये आश्वासन दिया। राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान में सोमवार को आठवें दिन भी वोकेशनल शिक्षकों का प्रदर्शन जारी रहा। लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने चौड़ा मैदान जाकर शिक्षकों से मुलाकात की। शिक्षकों ने उनसे अपनी मांगें रखीं। मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिक्षकों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वोकेशनल शिक्षकों के विषय को कैबिनेट बैठक में उठाया जाएगा। उनकी मांगों को पूर्ण करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

उधर, मंगलवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भी वोकेशनल शिक्षकों को वार्ता के लिए बुलाया है। बीते सप्ताह शिक्षकों की समग्र शिक्षा के परियोजना निदेशक राजेश शर्मा से बैठक हुई थी। इसमें कोई सहमति नहीं बनी थी। शिक्षक मंत्री रोहित ठाकुर से ही मुलाकात करने पर अड़े हैं। वोकेशनल शिक्षक निजी कंपनियों को बाहर करने और हरियाणा की तर्ज पर नीति बनाने की मांग कर रहे हैं। शिक्षक वेतन का एरियर भी जल्द जारी करने की मांग कर रहे हैं। राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान में प्रदर्शन होने से स्कूलों में वोकेशनल शिक्षा पूरी तरह से ठप है। वोकेशनल शिक्षक संघ के अध्यक्ष अश्वनी ढटवालिया ने कहा कि शिक्षक बीते कई वर्षों से नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं। वोकेशनल शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी लगातार प्रदेश में बढ़ रही है। ऐसे में सरकार को भी सहानुभूतिपूर्वक इस मामले पर विचार करना चाहिए।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>