{“_id”:”6731def1ff844297490ec9b7″,”slug”:”vikramaditya-singh-met-the-agitating-vocational-teachers-assured-to-raise-their-demands-in-the-cabinet-meetin-2024-11-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Shimla: आंदोलनरत वोकेशनल शिक्षकों से मिले मंत्री विक्रमादित्य, मांगों को कैबिनेट में उठाने का दिया आश्वासन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वोकेशनल शिक्षकों के विषय को हम प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में उठाएंगे और पूर्ण करने का हर संभव प्रयास करेंगे।
वोकेशनल शिक्षकों से मिले मंत्री विक्रमादित्य सिंह। – फोटो : संवाद
विस्तार
वोकेशनल शिक्षकों का मामला कैबिनेट में उठेगा। लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को चौड़ा मैदान जाकर आंदोलनरत शिक्षकों से मुलाकात की और ये आश्वासन दिया। राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान में सोमवार को आठवें दिन भी वोकेशनल शिक्षकों का प्रदर्शन जारी रहा। लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने चौड़ा मैदान जाकर शिक्षकों से मुलाकात की। शिक्षकों ने उनसे अपनी मांगें रखीं। मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिक्षकों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वोकेशनल शिक्षकों के विषय को कैबिनेट बैठक में उठाया जाएगा। उनकी मांगों को पूर्ण करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
उधर, मंगलवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भी वोकेशनल शिक्षकों को वार्ता के लिए बुलाया है। बीते सप्ताह शिक्षकों की समग्र शिक्षा के परियोजना निदेशक राजेश शर्मा से बैठक हुई थी। इसमें कोई सहमति नहीं बनी थी। शिक्षक मंत्री रोहित ठाकुर से ही मुलाकात करने पर अड़े हैं। वोकेशनल शिक्षक निजी कंपनियों को बाहर करने और हरियाणा की तर्ज पर नीति बनाने की मांग कर रहे हैं। शिक्षक वेतन का एरियर भी जल्द जारी करने की मांग कर रहे हैं। राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान में प्रदर्शन होने से स्कूलों में वोकेशनल शिक्षा पूरी तरह से ठप है। वोकेशनल शिक्षक संघ के अध्यक्ष अश्वनी ढटवालिया ने कहा कि शिक्षक बीते कई वर्षों से नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं। वोकेशनल शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी लगातार प्रदेश में बढ़ रही है। ऐसे में सरकार को भी सहानुभूतिपूर्वक इस मामले पर विचार करना चाहिए।