{“_id”:”66f7de94eb65e765c80808ed”,”slug”:”vikramaditya-singh-have-assuaged-congress-high-command-s-concerns-on-ideology-2024-09-28″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal: विक्रमादित्य सिंह बोले- विचारधारा पर कांग्रेस आलाकमान की चिंताओं को दूर कर दिया है”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Sat, 28 Sep 2024 04:17 PM IST
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को कहा कि उन्होंने रेहड़ी-फड़ी(स्ट्रीट वेंडर्स) के मुद्दे पर अपनी हालिया टिप्पणी के बाद विचारधारा को लेकर कांग्रेस आलाकमान की चिंताओं को दूर कर दिया है।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को कहा कि उन्होंने रेहड़ी-फड़ी(स्ट्रीट वेंडर्स) के मुद्दे पर अपनी हालिया टिप्पणी के बाद विचारधारा को लेकर कांग्रेस आलाकमान की चिंताओं को दूर कर दिया है। उन्होंने इस धारणा को गलत धारणा करार दिया कि उनके राज्य में उत्तर प्रदेश मॉडल का अनुसरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा अध्यक्ष की ओर से गठित बहुदलीय समिति 3 अक्तूबर को स्ट्रीट वेंडिंग से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा करेगी। सिंह का यह बयान कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की ओर से स्ट्रीट वेंडर्स द्वारा नाम प्रदर्शित करने को अनिवार्य करने संबंधी उनकी टिप्पणी को लेकर उन्हें फटकार लगाने के एक दिन बाद आया है। हाईकमान की ओर से उनसे कहा गया था कि किसी को भी पार्टी की नीतियों और विचारधाराओं के खिलाफ जाने की इजाजत नहीं है। इस टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बीच कांग्रेस महासचिव एवं संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को विक्रमादित्य सिंह के साथ बैठक की, जिसमें मंत्री को बताया गया कि पार्टी राहुल गांधी के नफरत से प्यार से लड़ने के मंत्र में विश्वास करती है।
Trending Videos
VIDEO | “This controversy was not about land; it was a media-created controversy. We informed our national general secretary, KC Venugopal ji, about the actual situation. I told him that in Himachal, for the past one and a half months, there have been issues like the Sanjauli… pic.twitter.com/1qKjFlau4T