Vaishali Road Accident: सब्जी तोड़ने जा रहे किसान दंपती को तेज रफ्तार स्कॉपियो ने कुचला, मौके पर ही मौत


पुलिस और मृतक के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वैशाली जिले में भगवानपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच-22 के भगवानपुर थाना क्षेत्र के वालीशपुर में खेत में सब्जी तोड़ने जा रहे किसान पति-पत्नी को सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना भगवानपुर थाने की पुलिस को दी गई।
स्थानीय लोगों द्वारा भाग रहे स्कॉर्पियो को भी पकड़ लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भगवानपुर थाने की पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर निवास टुनटुन माझी के 45 वर्षीय पुत्र मनोज मांझी एवं मनोज मांझी के 40 वर्षीय पत्नी रेखा देवी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पति-पत्नी मजदूरी करते थे। दोनों अपने घर से वालीशपुर दूसरे के खेत में मजदूरी करने जा रहे थे। तभी सड़क पार करने के दौरान हाजीपुर की तरफ से मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत मौके पर ही हो गई। दोनों खेत में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। दोनों की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं, इनके चार बच्चे हैं, जिनके सिर से माता-पिता का साया अब नहीं रहा। परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में भगवानपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हुई है। दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। चालक भागने में सफल रहा है।