Vaishali News: गरौल में तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पुलिस ने जब्त किया हाइवा
मामले की जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गरौल थाना क्षेत्र के गोढिया पुल पर एक तेज रफ्तार हाइवा ने चलती बाइक में ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हाइवा को पकड़ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया।
Trending Videos
मृतक गरौल थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव निवासी दीप नारायण सिंह के (37) वर्षीय पुत्र संजय कुमार ने बताया कि भतीजे के साथ सब्जी मंडी से सब्जी की खरीदारी कर अपनी चाय की दुकान जा रहे थे तभी गोढिया पुल पर तेज रफ्तार हाइवा ने चलती बाइक में ठोकर मार दी। ठोकर लगने से बाइक सवार युवक के सिर पर हाइवा का पहिया चढ़ गया। स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर, मौत के बाद गरौल थाने की पुलिस अधिकारी ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इधर मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक दो भाई में सबसे बड़ा था जिसके एक तीन साल का लड़का भी है।