Vaishali Accident: साइकिल सवार पिता-पुत्र को बोलेरो ने रौंदा, पुत्र की मौत…पिता गंभीर; परिजनों में पसरा मातम


गमजदा परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
साइकिल सवार होकर किसी काम से जा रहे पिता पुत्र को तेज रफ्तार बोलेरो में कुचल दिया, जिससे पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दी गई, लेकिन घायल की स्थिति को नागरिक देखते हुए चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। घटना जंदाहा थाना क्षेत्र के सलाहा गांव की है।
मृतक पातेपुरपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा चौक निवासी राम शकल राय के 45 वर्ष से पुत्र सुरेश राय बताए गए हैं। जबकि मृतक के पिता 75 वर्षीय सुरेश राय भी घायल है। मृतक तीन भाई में मझील था, जिसकी तीन बेटियां व दो बेटे हैं। घायल और मृतक दोनों पिता-पुत्र मजदूरी करते थे। पिता पुत्र किसी कारणवश या साइकिल सवार होकर जंदाहा की तरफ जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचल दिया और घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई।
घटना के बाद तेज रफ्तार बोलोरो भागने में कामयाब हो गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही जंदाहा थाने की पुलिस अधिकारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दी है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत हो जाने के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया है और पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।