Published On: Sun, May 25th, 2025

Vaccination drive for health warriors at JLN | जेएलएन में हेल्थ वॉरियर्स के टीकाकरण अभियान: हेपेटाइटिस-बी से बचाव के लिए लगाए जाएंगे टीके, प्रथम चरण 27 मई से – Ajmer News



अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में हेपेटाइटिस-बी से बचाव के लिए हेल्थ वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के तहत टीकाकरण किया जाएगा।

.

प्रिंसिपल डॉ. अनिल सामरिया ने बताया कि हर साल 50 लाख स्वास्थ्य कर्मी हेपेटाइटिस-बी संक्रमण का शिकार होते हैं। मरीजों के रक्त, सुई चुभने, शारीरिक द्रवों एवं अन्य माध्यमों से यह संक्रमण फैलता है। स्वास्थ्य कर्मियों में वायरस से संक्रमित होने की संभावना सामान्य लोगों की तुलना में 10 गुना अधिक होती है।

ये रहेगा शेड्यूलः

नोडल अधिकारी डॉ. मुनेश कुमार ने बताया कि अभियान में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर व स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। प्रथम चरण 27 मई से शुरू होगा। द्वितीय चरण 27 जून अऔर बूस्टर डोज 6 माह बाद लगाया जाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>