Published On: Sat, Nov 9th, 2024

US President: ओवल ऑफिस में होगी बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात, व्हाइट हाउस ने दी समय की जानकारी


अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हो चुके हैं। चार साल के बाद रिपब्लिकन पार्टी सत्ता में वापसी कर रही है। 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेंगे। इससे पहले आज व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार (अमेरिकी समय) को ओवल ऑफिस में मिलेंगे।


loader

White House US President Biden and President Elect Donald Trump Meeting Updates Oval office Wednesday

बाइडन और ट्रंप (फाइल)
– फोटो : Amar Ujala



विस्तार


अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति निर्वाचित हो चुके हैं। बाइडन ने ट्रंप को मुलाकात के लिए ओवल ऑफिस में आमंत्रित किया है। व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी है। खबरों के मुताबिक बाइडन के न्योते पर ट्रंप ओवल ऑफिस आएंगे। अमेरिकी समय के मुताबिक बुधवार को दोनों नेताओं की मुलाकात सुबह 11 बजे होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह औपचारिक मुलाकात सत्ता हस्तांतरण के संबंध में होनी है। बता दें कि ट्रंप का शपथ ग्रहण अगले साल 20 जनवरी को होगा।

अमेरिका में कैसा रहा राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम

इससे पहले बीते छह नवंबर को सामने आए चुनाव परिणाम में रिपब्लिकन प्रत्याशी ट्रंप को शानदार जीत मिली। कुल 538 में बहुमत के लिए 270 या इससे अधिक वोट जरूरी होते हैं। ट्रंप को 301 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं। डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को 226 वोट मिले। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक  लगभग 93 फीसदी वोट गिने जा चुके हैं। वोट प्रतिशत के मामले में ट्रंप को 50.6% वोट मिले हैं। कमला हैरिस को 47.9% वोट मिले हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>