Published On: Sun, Jul 14th, 2024

US: चश्मदीदों ने बयां की ट्रंप पर हमले की भयावहता, बोले- सीक्रेट सर्विस ने एक गोली से उड़ा दिया हमलावर का सिर


Eyewitnesses described horror of attack on Donald Trump Know all updates in hindi

पेंसिलवेनिया में रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर हमला।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



अमेरिका में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले में पूर्व राष्ट्रपति बाल-बाल बच गए। एक के बाद एक लगातार चली कई गोलियों में से एक ट्रंप के कान को छूकर निकल गई। जिससे वे घायल हो गए। इस हमले में एक ट्रंप समर्थक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। वहीं, सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने जवाबी कार्रवाई करते हुए संदिग्ध हमलावर को वहीं ढेर कर दिया। इस दौरान सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स पूर्व राष्ट्रपति को वहां से सुरक्षित ले गए। अब इस मामले में नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने भी हमले की भयावहता बताई है। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संदिग्ध हमलावर ने एक विनिर्माण संयंत्र एजीआर इंटरनेशनल से जुड़ी एक इमारत की छत से रैली पर गोलीबारी की। छत मंच से 150 मीटर से भी कम दूरी पर थी। जैसे ही ये घटना हुई तुरंत ही रैली स्थल पर दहशत फैल गई और अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंट ने मोर्चा संभाल लिया और जवाबी कार्रवाई की। कार्रवाई में सीक्रेट सर्विस के एक एजेंट ने संदिग्ध के सिर में गोली मार दी। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक ही गोली से हमलावर वहीं ढेर हो गया। 

रिपब्लिकन उम्मीदवार डेव मैककॉर्मिक ने बताई मौके की हकीकत

पेंसिल्वेनिया में अमेरिकी सीनेट के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डेव मैककॉर्मिक ने भी इस हमले के बारे में जानकारी दी। घटना के समय वे मंच पर ट्रंप के दाईं ओर बैठे थे। उन्होंने कहा कि जब हमला हो रहा था उस समय हर कोई अपने घुटनों पर बैठ गया था। इसी दौरान मैनें देखा कि मंच के पीछे किसी को गोली लगी है।

वहीं, जोसेफ नाम के एक शख्स ने बताया कि उसके बगल वाले एक शख्स के सिर पर गोली लगी थी। उन्होंने कहा, “मैंने कई गोलियों की आवाज सुनी। मेरे बगल वाले व्यक्ति के सिर में गोली लगी, वह तुरंत मारा गया (और) ब्लीचर्स के नीचे गिर गया। वहीं एक अन्य महिला की भी बांह में गोली लगी थी। 

वहीं, एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने हमलावर को सुरक्षा घेरे के ठीक बाहर एक कम ऊंचाई वाली इमारत की छत पर राइफल के साथ चढ़ते देखा था। उन्होंने आसपास के पुलिस अधिकारियों को संभावित खतरे के प्रति सचेत किया था। वहीं, बीवर काउंटी रिपब्लिकन पार्टी के उपाध्यक्ष रिको एलमोर ने इस घटना को “डरावनी” बताया। 

 

हमले का एक वीडियो आया सामने

ट्रंप की रैली में हमले के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रैली के लिए बनाए गए मंच के पास एक इमारत की छत पर तैनात दो स्नाइपर्स में से एक को अपना सिर उठाते हुए देखा गया है, वीडियो में ऐसा लगता है जैसे उसने शूटर को देख लिया है। इसके बाद स्नाइपर्स उस पर फायरिंग शुरू कर देते हैं और उसका सिर उड़ा देते हैं। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>