Uruguay Polls: राष्ट्रपति चुनाव में कड़ा मुकाबला, वर्तमान राष्ट्रपति की तरफ से प्रतिद्वंद्वी यामांडू को बधाई!


उरुग्वे राष्ट्रपति चुनाव परिणाम
– फोटो : एक्स
विस्तार
उरुग्वे की जनता ने राष्ट्रपति चुनाव में दूसरे चरण का मतदान किया। खबरों के मुताबिक रूढ़िवादी शासक दल और विपक्ष में वामपंथी गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर हो रही है। पूर्ण बहुमत हासिल करने में विफल रहे दोनों पक्षों के बीच करीबी मुकाबला हो रहा है। दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद अब वोटों की गिनती पर सबकी नजरें टिकी हैं।
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार अल्वारो डेलगाडो को विगत 27 अक्तूबर को हुए मतदान के पहले दौर में 27 प्रतिशत वोट मिले थे। ब्रॉड फ्रंट के यामांडू ओरसी ने पहले दौर में 44 प्रतिशत वोट हासिल किए थे। हालांकि, गठबंधन सरकार में शामिल कोलोराडो पार्टी जैसे अन्य रूढ़िवादी दलों ने सामूहिक रूप से 20 प्रतिशत वोट हासिल किए। इस कारण डेलगाडो को प्रतिद्वंद्वी यामांडू पर बढ़त मिल गई। हालांकि, मुकाबला अभी भी कांटे का है।
परिणामों के लिए उल्टी गिनती शुरू
मतदान समाप्त होने के साथ ही आधिकारिक परिणामों की घोषणा के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई। अधिकांश सर्वेक्षणों ने डेलगाडो और ओरसी के बीच लगभग बराबरी के मुकाबले का अनुमान लगाया गया है। अंतिम चरण में लगभग 10 प्रतिशत मतदाता अनिर्णीत हैं। स्थानीय जनता के मुताबिक उरुग्वे में मतदान अनिवार्य नहीं होता तो मतदान कम होता। ऐसे ही एक मतदाता- 31 वर्षीय वैनेसा गेलेज़ोग्लो ने कहा कि उन्हें किसी भी प्रत्याशी पर भरोसा नहीं। उनकी तरह कई और मतदाता हैं, जो वोट करने के लिए ‘अंतिम क्षण’ में अपना मन बनाएंगी।
एक नजर 2019 के चुनाव पर
खबरों के मुताबिक इस देश में स्वतंत्र मतदान फर्म तथाकथित त्वरित गणना की तैयारी में है। चुनाव बेहद जटिल और चुनौतीपूर्ण होने के कारण देश के चुनाव अधिकारी कई दिनों तक अंतिम घोषणा करने से बचते हैं। 2019 के चुनाव काफी विवादास्पद रहा था, जिसमें केंद्र-दक्षिणपंथी राष्ट्रपति लुइस लैकेले को विजेता घोषित किया गया था। लैकेले के राष्ट्रपति बनने के बाद उरुग्वे में वामपंथी ब्रॉड फ्रंट का 15 साल का शासन समाप्त हुआ था।