UPSC Story: यूपीएससी के गलियारों में दी जाती है इन अफसरों की दोस्ती की मिसाल, एक जोड़ी साथ में बनी IAS-IPS
नई दिल्ली (Friendship Day 2024 UPSC Story). अगस्त के पहले रविवार को दोस्ती दिवस यानी फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाया जाता है. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी व ट्रेनिंग के दौरान लंबा समय साथ बिताने से युवाओं की आपस में अच्छी दोस्ती हो जाती है. यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में सफल हुए कई उम्मीदवारों की दोस्ती की मिसाल दी जाती है. आईएएस टीना डाबी-आईएएस अर्तिका शुक्ला, आईएएस गौरव कुमार-आईएएस विशाल मिश्रा-आईपीएस साद मियां खान की जोड़ियां इनमें शामिल हैं.
ज्यादातर युवा दिल्ली या प्रयागराज जैसे शहरों में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते हैं. इस दौरान उनकी आपस में अच्छी बॉन्डिंग हो जाती है. कई बार यह रिश्ता अफसर बनने के बाद भी कायम रहता है. वहीं, कुछ रिश्ते इस सफर के आगे भी डेवलप होते हैं. आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस अफसरों की ट्रेनिंग LBSNAA में होती है. लंबा वक्त साथ गुजारने से कुछ कहानियां यहां भी गढ़ जाती हैं. फ्रेंडशिप डे के मौके पर पढ़िए दोस्ती की कुछ ऐसी ही खास कहानियां.
दोनों पहले अटेंप्ट में बनीं अफसर
आईएएस टीना डाबी का नाम देश की सबसे चर्चित महिला अफसरों में लिया जाता है. वह भोपाल की रहने वाली हैं और 2015 में यूपीएससी परीक्षा के पहले प्रयास में आईएएस अफसर बन गई थीं. उन्हीं की तरह वाराणसी की अर्तिका शुक्ला ने भी 2015 में अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी. टीना डाबी और अर्तिका शुक्ला की मुलाकात आईएएस ट्रेनिंग के दौरान LBSNAA में हुई थी. टीना डाबी IAS फिलहाल जयपुर में पोस्टेड हैं. वहीं, अर्तिका शुक्ला राजस्थान के सलूम्बर में तैनात हैं.
यह भी पढ़ें- अजब-गजब नौकरियां, सैलरी में नंबर 1, रोने और भूत बनने के लिए मिलते हैं लाखों
3 दोस्तों ने पेश की खास मिसाल
IPS साद मियां खान बिजनौर, IAS विशाल मिश्रा देवभूमि उत्तराखंड और IAS गौरव कुमार चंडीगढ़ के रहने वाले हैं. 2007 में विशाल और साद मियां खान की कानपुर के HBTU में गहरी दोस्ती हो गई थी. बीटेक के बाद दोनों ने कानपुर IIT से एमटेक किया था. फिर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली आ गए. वहां उनकी दोस्ती गौरव कुमार से हो गई. तीनों ने 2013 से यूपीएससी परीक्षा देना शुरू किया और 2017 में पास होकर एक साथ 2018 बैच के आईएएस-आईपीएस अफसर बन गए.
Tags: Friendship Day, IAS Tina Dabi, Success Story, UPSC
FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 14:31 IST