Published On: Mon, Jul 1st, 2024

UPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्‍स रिजल्‍ट जारी: 14,430 कैंडिडेट्स हुए शॉर्टलिस्‍ट, डायरेक्‍ट लिंक से डाउनलोड करें रिजल्‍ट


  • Hindi News
  • Career
  • UPSC Civil Service Prelims Result 2024 Declared । 14430 Candidates Shortlisted

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने सिविल सर्विस प्रीलिम्‍स का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। रिजल्‍ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किए गए हैं। जारी रिजल्‍ट में 14,430 शॉर्टलिस्‍टेड कैंडिडेट्स के रोल नंबर हैं। कैंडिडेट्स को जारी रिजल्‍ट में अपना रोल नंबर चेक करना होगा।

20 सितंबर को होना है मेन्‍स एग्‍जाम
प्रीलिम्‍स परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को अब मेन्‍स एग्‍जाम के लिए अप्‍लाई करना होगा। मेन्‍स का एप्‍लीकेशन फॉर्म upsc.gov.in पर अगले सप्‍ताह तक जारी कर दिया जाएगा। UPSC कैलेंडर के अनुसार, सिविल सर्विस मेन्‍स परीक्षा 20 सितंबर को होनी है।

1056 पदों पर होगी भर्ती
इस साल UPSC ने सिविल सर्विस के 1,056 पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की है। कैंडिडेट्स अपनी रैंक के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) समेत अलग-अलग विभागों में नियुक्ति पाएंगे।

UPSC प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने करने के लिए यहां क्लिक करें….

ये भी पढ़ें…
UPSC टॉपर तरुण मौर्य की टिप्‍स: AI से करें निबंध और एथिक्स की तैयारी; कोचिंग से गाइडेंस लेकर समय बचाएं

मेरा नाम तरुण प्रताप मौर्य है। मैं झांसी, उत्तर प्रदेश से हूं। मैंने 2023 में UPSC में 841वीं रैंक हासिल की है। अभी ट्रेनिंग के लिए लेटर आना बाकी है। UPSC मेन्स में अलग-अलग पेपर के लिए डिफरेंट स्ट्रैटेजी होती है। मैं मानता हूं कि आप अगर UPSC की तैयारी रहे हैं, तब आपको हमेशा प्लान B तैयार रखना चाहिए। इस एग्जाम के लिए मोटिवेशन से ज्यादा इंस्पिरेशन जरूरी है। पूरी खबर पढें…

UPSC मेन्स के लिए अंशुमन राज की टिप्स: निबंध, एथिक्स और ऑप्शनल पर पकड़ बनाएं; सिलेबस-करेंट अफेयर्स में हो 65:35 का रेश्यो

मेरा नाम अंशुमन राज है। मैं बिहार के बक्सर का रहने वाला हूं। मैंने कोलकाता से मरीन इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। मैंने करीब 5 पांच साल हॉन्गकॉन्ग में नौकरी की। पहली बार 2018 में UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम क्रैक किया। अगर UPSC कोई सवाल किसी खास मैगजीन या अखबार से पूछता भी है तो ऐसे सवालों की संख्या 2 से 5 ही होती है। ऐसे में इन सवालों पर अपना समय बर्बाद न करें। पूरी खबर पढ़ें…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>