Published On: Fri, Dec 6th, 2024

UPSC मेंस रिजल्ट किसी भी समय upsc.gov.in पर हो सकता है जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक  



UPSC Mains Result 2024 Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर सकता है. साथ ही संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट किसी भी समय जारी किया जा सकता है. जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा दी है, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

हालांकि आयोग ने अभी तक यूपीएससी मेंस रिजल्ट 2024 की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन पिछले वर्षों के रुझानों को देखते हुए रिजल्ट दिसंबर के महीने में जारी किए जाने की उम्मीद है. पिछले साल वर्ष 2023 का मेंस रिजल्ट 8 दिसंबर को जारी हुआ था. इसके अलावा रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://upsc.gov.in/ के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

मुख्य परीक्षा का आयोजन
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर को किया गया था. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई थी.
पहली पाली: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
दूसरी पाली: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक

भर्ती अभियान और प्रारंभिक परीक्षा
यह भर्ती अभियान कुल 1056 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 14 फरवरी 2024 से 5 मार्च 2024 तक चली थी. प्रारंभिक परीक्षा 16 जून 2024 को आयोजित हुई थी. इसका रिजल्ट 1 जुलाई 2024 को घोषित किया गया था.

UPSC Mains Result 2024 ऐसे करें चेक
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘UPSC CSE Mains Result 2024’ के लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर या अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
UPSC Mains Result 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें.

महत्वपूर्ण निर्देश
रिजल्ट जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके लिए एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें…
NIT से बीटेक की डिग्री, लोक सेवा आयोग ऑफिस की छोड़ी नौकरी, अब चपरासी से बने असिस्टेंट कमिश्नर
RRB JE 2024 एग्जाम सिटी स्लिप rrbapply.gov.in पर जारी, आसानी से ऐसे करें चेक

Tags: UPSC, Upsc result

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>