UP Police Constable Result: अभी नहीं आएगा यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट, कुछ दिन और करना पड़ेगा इंतजार

नई दिल्ली (UP Police Constable Result 2024). यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट कब जारी होगा? देशभर के लाखों युवा यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट 2024 डेट पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली से पहले यूपी पुलिस रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की फाइनल आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर रिलीज की गई थी (UP Police Constable Final Answer Key). यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की कल यानी 9 नवंबर 2024 तक ही उपलब्ध थी. अब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से इसका लिंक डीएक्टिवेट कर दिया गया है. जानिए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की पूरी टाइमलाइन और सरकारी रिजल्ट जारी होने की तारीख (UP Police Sarkari Result).
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा टाइमलाइन
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच हुई थी. इस साल करीब 48 लाख युवाओं ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था. उनमें से करीब 32 लाख ने यह परीक्षा दी थी. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पहले फरवरी में हुई थी. लेकिन यूपी पुलिस पेपर लीक हो जाने की वजह से उसे रद्द कर दिया गया था. अगस्त में हुई भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और नकल जैसी घटनाएं रोकने के लिए काफी सख्ती रखी गई थी.
यह भी पढ़ें- दिसंबर में आवेदन, फरवरी में परीक्षा, रीट की तैयारी कर रहे हैं तो पढ़िए खबर
यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट 2024 कब जारी होगा?
यूपी पुलिस कांस्टेबल सरकारी रिजल्ट नवंबर के तीसरे हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि उम्मीदवारों को फिलहाल कुछ दिन और इंतजार करना होगा. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर सरकारी रिजल्ट 2024 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहें. इसके साथ ही UPPRPB के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इससे जुड़ा अपडेट जारी किया जाएगा. यूपी पुलिस फाइनल आंसर की में कई सवालों को रद्द किया गया है.
यह भी पढ़ें- सबसे अमीर IAS, सैलरी में लेते थे 1 रुपया, पत्नी पायलट, करोड़ों मे नेटवर्थ
Tags: Constable recruitment, Sarkari Result, UP police, UP Police Exam
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 11:35 IST