Published On: Sun, Jun 30th, 2024

UP Board Exam 2025: 2025 में यूपी बोर्ड परीक्षा कब होगी? शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इतनी फीस के साथ तुरंत करें अप्लाई


प्रयागराज (UP Board Exam 2025). यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने साल 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के आवेदन पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने का शेड्यूल जारी कर दिया है. संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर शेड्यूल के मुताबिक ऑनलाइन मोड में अपलोड किए जाएंगे.

यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स कक्षा 10 और 12 में एडमिशन लेने के लिए 5 अगस्त 2024 तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं. इस समय तक उन्हें परीक्षा शुल्क अपने स्कूल के प्रिंसिपल के पास जमा करवाना होगा. यह परीक्षा शुल्क एक मुश्त चालान के जरिए यूपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के प्रिंसिपल को 10 अगस्त 2024 तक कोषागार में जमा करवाना होगा. जो स्टूडेंट्स ऐसा कर पाने में असमर्थ होंगे, उनका आवेदन कैंसिल माना जाएगा. यूपी बोर्ड परीक्षा 21 जनवरी से 05 फरवरी, 2025 के बीच होगी.

बोर्ड की वेबसाइट पर होगा रजिस्ट्रेशन
स्कूल प्रिंसिपल को कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क की सूचना और छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण की सूची यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन मोड में अपलोड करनी होगी. इसके लिए उन्हें 18 अगस्त 2024 को रात 12:00 बजे तक का समय दिया जाएगा. 10 अगस्त 2024 के बाद प्रति छात्र सौ रुपए लेट फीस के साथ परीक्षा शुल्क चालान के जरिए 16 अगस्त 2024 तक कोषागार में जमा करवाना होगा.

यह भी पढे़ं- टॉप 10 MBA कॉलेज, एक में भी मिल गया दाखिला तो मजे ही मजे, लिस्ट में है 1 IIT

वेबसाइट पर होगी लेट फीस वालों की सूचना
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए लेट फीस जमा करने वाले स्टूडेंट्स का शैक्षिक विवरण उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर 20 अगस्त 2024 को रात 12 बजे तक ऑनलाइन मोड में अपलोड करना होगा. वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्र-छात्राओं की डिटेल्स की चेक लिस्ट हासिल करने के बाद प्रिंसिपल को स्टूडेंट्स के माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय और फोटो को चेक करने की अवधि 21 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक रहेगी.

यूपी बोर्ड परीक्षा शुल्क कितना है?
यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा शुल्क भी तय कर दिया गया है. हाईस्कूल संस्थागत परीक्षार्थी के लिए परीक्षा शुल्क 500.75 रुपये और इंटरमीडिएट संस्थागत परीक्षार्थी के लिए 600.75 रुपये तय किया गया है. वहीं, हाईस्कूल व्यक्तिगत (प्राइवेट स्टूडेंट) का परीक्षा शुल्क 706 रुपये और इंटरमीडिएट व्यक्तिगत का परीक्षा शुल्क 806 रुपये निर्धारित किया गया है. यह जानकारी यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने विज्ञप्ति जारी कर दी है.

Tags: UP Board, UP Board Exam, UP news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>