Published On: Thu, Nov 21st, 2024

‘UP-बिहार’ के हवाले महाराष्‍ट्र इलेक्‍शन, तय करेंगे 78 MLA की किस्‍मत, कैसे?


Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान बुधवार को पूरा हो गया. अब सफलता किस उम्‍मीदवार की करवट बैठेगी, इसका फैसला 23 नवंबर को सबसे सामने होगा. हां, इस सबके बीच रोचक यह है कि महाराष्‍ट्र की करीब 78 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां पर मतदाताओं ने अपने बहुमत से भले ही किसी भी दल के उम्‍मीदवार की जीत का तोहफा दिया हो, लेकिन वह विधायक तभी बनेंगे, जब ‘उत्‍तर प्रदेश-बिहार’ से खास मेहमान अपनी सहमति रिटर्निंग ऑफिसर को देंगे.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं उत्‍तर प्रदेश और बिहार कॉडर के उन आईएएस अधिकारियों की, जिन्‍हें महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2024 निष्‍पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्‍न कराने के लिए सूबे में भेजा गया था. उत्‍तर प्रदेश और बिहार से बतौर आब्‍जर्वर महाराष्‍ट्र भेजे गए आईएएस अधिकारियों की संख्‍या 33 थी. इसमें, 22 आईएएस अधिकारी बिहार कॉडर के और 11 आईएएस अधिकारी उत्‍तर प्रदेश कॉडर के थे. यहां आपको बता दें कि महाराष्‍ट्र इलेक्‍शन के लिए कुल 139 आईएएस अधिकारियों को बतौर आब्‍जर्वर भेजा गया था.

यूपी-बिहार से आए सबसे अधिक आब्‍जर्वर
महाराष्‍ट्र इसेंबली इलेक्‍शन 2024 पर नजर रखने के लिए पूरे देश से 139 आईएएस अधिकारियों को भेजा गया था. सबसे अधिक आब्‍जर्वर बिहार और उत्‍तर प्रदेश से महाराष्‍ट्र पहुंचे थे. यूपी और बिहार से आए इन आईएएस अधिकारियों पर 78 विधानसभा क्षेत्रों का चुनाव सही तरीके से कराने की जिम्‍मेदारी थी. इसके अलावा, एजीएमयूटी कॉडर से 18 आईएएस अधिकारियों को महाराष्‍ट्र इसेंबली इलेक्‍शन 2024 संपन्‍न कराने के लिए बुलाया गया था. वहीं मध्‍य प्रदेश कॉडर के 12 आईएएस अधिकारियों पर भी इलेक्‍शन को निष्‍पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने की जिम्‍मेदारी दी थी.

उत्‍तर प्रदेश के आईएएस की मुंबई को सौगात
महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान, उत्‍तर प्रदेश कॉडर के एक आईएएस अधिकारी ने मुंबई के अणुब्रत नगर और चेंबूर विधानसभा को एक अनूठी सौगात दी है. दरअसल, यूपी कॉडर के आईएएस अधिकारी डॉ. हीरा लाल ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों को ग्रीन इलेक्‍शन का कॉन्‍सेप्‍ट दिया है. उन्‍होंने दोनों विधानसभा क्षेत्रों मतदाताओं को मतदान के साथ पेड़ लगाने का अनुरोध किया है. पेड़ लगाने की जगह न होने पर उन्‍होंने अपनी बॉलकनी में एक पौधा लगाने के लिए कहा है.

इलेक्‍शन में किस राज्‍य से कितने हैं ऑब्जर्वर

FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 08:53 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>