Published On: Wed, Jul 10th, 2024

UP के उन्नाव में सड़क हादसा, 18 की मौत: बिहार से दिल्ली जा रही बस ओवरटेक करते समय टैंकर से टकराई, लाशें सड़क पर बिखरीं – Bangarmau News


टक्कर इतनी भीषण थी कि बस की ड्राइवर साइड की बॉडी पूरी खुल गई।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार सुबह 5.15 बजे डबल डेकर बस और टैंकर की टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई। 19 घायल हैं। मृतकों में 14 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चे हैं। बस बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही थी।

.

हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ कोतवाली के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी बस की ड्राइवर साइड की बॉडी पूरी तरह अलग हो गई। यात्री बाहर गिर गए। उनकी वहीं मौत हो गई। हादसे के वीडियो सामने आए हैं। इनमें दिख रहा है कि सड़क पर लाशें बिखरी पड़ी हैं।

पुलिस ने बताया कि बस दूध के टैंकर को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान बेकाबू होकर टैंकर को टक्कर मारते हुई पलट गई। घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में इलाज चल रहा है। गंभीर घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

4 तस्वीरें देखिए…

टक्कर से टैंकर भी पलट गया।

टक्कर से टैंकर भी पलट गया।

बस बेकाबू होकर टैंकर को टक्कर मारते हुई पलट गई।

बस बेकाबू होकर टैंकर को टक्कर मारते हुई पलट गई।

अस्पताल के बाहर बिखरी पड़ीं लाशें।

अस्पताल के बाहर बिखरी पड़ीं लाशें।

क्रेन बुलवाकर बस को हटवाया गया। 3 थानों की फोर्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

क्रेन बुलवाकर बस को हटवाया गया। 3 थानों की फोर्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

प्रत्यक्षदर्शी बोला- 10 लोग तो बीच सड़क पर मरे पड़े थे
प्रत्यक्षदर्शी नरेश कुमार ने बताया- मैं खेतों की ओर जा रहा था, तभी तेज आवाज सुनाई दी। देखा तो बस और टैंकर की टक्कर हो गई। लोग बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे। हादसे को देखते ही मेरी रूह कांप गई। 10 लोग तो बीच सड़क पर मरे पड़े थे।

यह फोटो घटनास्थल की है। इसमें लाशें सड़क पर बिखरी हुई दिख रही हैं।

यह फोटो घटनास्थल की है। इसमें लाशें सड़क पर बिखरी हुई दिख रही हैं।

ऐसा लगा भूकंप आ गया..
बस में सवार यात्री मोहम्मद उर्स ने बताया- मैं बिहार के शिवहर का रहने वाला हूं। हादसे के वक्त सो रहा था, तभी जोरदार आवाज हुई। ऐसा लगा भूकंप आ गया। मैं बस की दूसरी साइड बैठा था। बाल-बाल बच गया। मेरा हाथ कट गया है। घायल प्रदीप ने बताया कि हम सो रहे थे। कुछ समझ नहीं पाए। जब आंख खुली तो सब सड़क पर पड़े थे।

हादसे में 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई। अस्पताल के बाहर मासूम की लाशें रखी गई हैं।

हादसे में 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई। अस्पताल के बाहर मासूम की लाशें रखी गई हैं।

प्रत्यक्षदर्शी ने कहा- सड़क पर लाशें ही लाशें दिख रही थीं
बस हादसे में घायल शिवम ने बताया- हादसे के वक्त बस में सभी सो रहे थे। बस काफी तेज थी। हम लोगों ने कई बार ड्राइवर से कहा भी था कि बस धीरे चलाइए, लेकिन वह नहीं माना। फिर अचानक बहुत तेज की आवाज आई। मैं हड़बड़ा गया। देखा तो बस के शीशे टूट गए थे। लोग बाहर सड़क पर पड़े थे। हम लोग पीछे बैठे थे, इसलिए बच गए। बस सड़क पर पलट गई। हादसा इतना भयानक की था कि सड़क पर लाशें ही लाशें दिख रही थीं।

प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए
DM गौरांग राठी ने बताया- हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। घायल बांगरमऊ CHC में एडमिट हैं। गंभीर घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया जा रहा।

  1. 0515-2970767
  2. 9651432703
  3. 9454417447
  4. 8887713617
  5. 8081211289

SP सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया- बस की जांच की जा रही है। हादसे की वजह ओवरस्पीड बताई जा रही है। एक्सीडेंट के बाद एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गया था। क्रेन से दोनों वाहनों को हटाया गया।

हादसे के बाद आसपास के करीब 100 लोग जुट गए थे। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया।

हादसे के बाद आसपास के करीब 100 लोग जुट गए थे। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया।

सीएम योगी ने घटना पर दुख जताया है। कहा- हादसा हृदय विदारक है। सीएम ने अफसरों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- हम बिहार सरकार के साथ संपर्क में हैं। जांच के बाद घटना के कारणों का पता चलेगा।

हादसे के बाद बस के शीशे टूट कर सड़क पर बिखर गए।

हादसे के बाद बस के शीशे टूट कर सड़क पर बिखर गए।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>