Union Minister Anurag Thakur Special Interview With Amar Ujala – Amar Ujala Hindi News Live – विशेष बातचीत:अनुराग बोले
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
क्रिकेट की पिच से सियासत की पिच पर उतरे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज भी क्रिकेट से मिले अनुशासन के सहारे राजनीति की सीढि़यां चढ़ रहे हैं। लगातार चार बार हमीरपुर लोकसभा सीट से सांसद रहने के बाद अनुराग इस चुनाव में स्थानीय और देश के मुद्दों के साथ मैदान में हैं। यहां भाजपा प्रदेश सरकार को बदलने की बात कह रही है, वहीं मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू अनुराग द्वारा किए गए कार्यों पर हमला बोल रहे हैं। हिमाचल की राजनीति पर अनुराग ठाकुर से प्रवीण पाण्डेय की बातचीत के अंश…
हिमाचल की राजनीति में इस बार कुछ अलग ही हवा बह रही है। राजनीति में इतनी तीखी बयानबाजी पहले नहीं होती थी?
हर चुनाव ऐसा होता है। विधानसभा का चुनाव भी निचले स्तर तक लड़ा जाता है और लोकसभा का चुनाव भी।
बात भाषा की हो रही है। आप सीएम को ठग बता रहे हैं और सुक्खू भाजपा विधायकों के लिए बिकाऊ शब्द इस्तेमाल करते हैं?
जब जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस करे तो ठगने वाले को क्या कहेंगे।
शांताजी और धूमलजी ने भी प्रदेश में राजनीति की है लेकिन ऐसे बयान नहीं दिए?
मुझे लगता है जनता जिस मूड में है वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। आपको पता हो तो आप ही कोई अच्छा शब्द बता दें। हम तो जनता का फीडबैक लेते हैं, उस आधार पर बात करते हैं। जनता से पूछते हैं कि पंद्रह सौ रुपये मिले या नहीं, प्रदेश सरकार द्वारा किए अन्य वादे पूरे किए या नहीं। तब हम लोग कहते हैं कि ठगने वालों को माफ नहीं करना है।