Uncontrolled car went off the road and fell into the ditch Bundi Rajasthan | बेकाबू कार सड़क से उतर कर खाई में गिरी: बाल-बाल बचे कार सवार, अचानक ट्रैक्टर सामने आने से हुआ हादसा – Bundi News
ट्रैक्टर सामने आने से बेकाबू हुई कार सड़क से उतर कर खाई में गिर गई।
ट्रैक्टर सामने आने से बेकाबू हुई कार सड़क से उतर कर खाई में गिर गई। गनीमत रही कि कार सवार लोगों के मामूली चोटें आई है। पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत से कार को बाहर निकाला। कार सवार लाखेरी से इंदरगढ जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। घटना बूंदी के लाखेरी था
.
लाखेरी-इंदरगढ के बीच लोनाबा चौकी के पास रात करीब साढे़ आठ बजे अचानक ट्रैक्टर सामने आने से एक कार का संतुलन बिगड़ गया। कार सड़क से उतर कर खाई में गिर गई। हादसे के समय कार में लाखेरी नगर पालिका जेईएन रामवीर गुजर सहित चार लोग सवार थे।जिन्हें मामूली चोट लगी। हादसे की सुचना पर लाखेरी पुलिस मौके पर पहुंची ओर क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला।
गनीमत रही कि कार सड़क के पास घना जंगल होने के चलते पेड़-पौधों मे फंस गई। इसलिए कार सवार लोगों को ज्यादा चोटें नही आई। बताया जा रहा है कि कार सवार लाखेरी से इंदरगढ जा रहे थे इसी दौरान हादसा हुआ। एसएचओ सुभाष शर्मा के अनुसार खाई में गिरी कार को बाहर निकालने मे पुलिस को दो घंटे मशक्कत करनी पड़ी।
कंटेट – ओमपाल सिंह