Published On: Wed, Jul 17th, 2024

Una News One And Half Year Old Girl Drowned In Sutlej – Amar Ujala Hindi News Live


Una News One and half year old girl drowned in Sutlej

बाबा उधो मंदिर नंगल में सतलुज दरिया के तेज बहाव के चलते जमा लोग।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


नंगल के मशहूर ऐतिहासिक बाबा उधो मंदिर के पास सतलुज दरिया के तेज बहाव में एक बच्ची बह गई, जिसे ढूंढने के लिए लगातार सर्च अभियान चलाया गया है, लेकिन बच्ची के बारे में फिलहाल कोई अता-पता नहीं चल सका है।

Trending Videos

जिला बिलासपुर के उपमंडल श्री नयनादेवी के गांव के पलसेट और हाल निवासी शिवालिक एवेन्यू, नंगल भारतभूषण और उनकी पत्नी नीलम अपनी दो बच्चियों (एक चार और दूसरी डेढ़ वर्ष) के साथ बाबा उधो मंदिर में माथा टेकने आए थे। बाबा उधो मंदिर के पास सतलुज दरिया में नहाने चले गए। नीलम अपनी डेढ़ वर्ष की बेटी अनाया को दरिया में डुबकी लगवाने लगी तो बच्ची उसके हाथों से छूट गई और देखते ही देखते बच्ची पानी के तेज बहाव में बह गई। पिता भारतभूषण भी बच्ची को बचाने के लिए सतलुज में कूदे, लेकिन पानी का बहाव बहुत अधिक तेज होने के कारण बच्ची को बचाने में असफल रहे। बच्ची के सतलुज में बह जाने की जानकारी तुरंत नया नंगल पुलिस और गोताखोर कमलप्रीत सैनी को दी गई, लेकिन काफी देर तक सर्च अभियान चलाने के बावजूद बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा।

बच्ची के दादा शादी राम, चाचा अमरीक और एक अन्य रिश्तेदार सुखदेव ने बताया कि पुलिस और प्रशासन से गुहार है कि बच्ची को ढूंढा जाए। उधर, नया नंगल पुलिस चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सरताज सिंह ने कहा कि बच्ची को ढूंढने के लिए गोताखोर कमलप्रीत सैनी की टीम की मदद ली जा रही है, लेकिन फिलहाल बच्ची का कोई पता नहीं चल सका है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि नंगल बांध से सतलुज दरिया में पानी बहुत छोड़ा गया है, इसलिए अपने बच्चों को उधर ले जाने से परहेज करें।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>