UK Election Results LIVE: ब्रिटेन में वोटों की गिनती; लेबर पार्टी को बड़ी बढ़त, सुनक की पार्टी बुरी तरह पिछड़ी

08:53 AM, 05-Jul-2024
कीर स्टार्मर ने मतदाताओं को दिया धन्यवाद
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने के करीब पहुंच चुके लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने शुक्रवार को वोटों की गिनती के बीच मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि देश के लोग परिवर्तन के लिए तैयार हैं और दिखावे की राजनीति को खत्म करने के लिए उन्होंने मतदान किया है। होलबोर्न और सेंट पैनक्रास सीटों से जीतने के बाद अपने विजय भाषण में 61 वर्षीय स्टारमर ने कहा कि ‘चाहे लोगों ने उन्हें वोट दिया हो या नहीं, मैं इस निर्वाचन क्षेत्र के हर व्यक्ति की सेवा करूंगा। मैं आपके लिए बोलूंगा, आपका साथ दूंगा, हर दिन आपकी लड़ाई लड़ूंगा। अब समय आ गया है कि हम अपना काम करें।’
एग्जिट पोल के अनुसार, लेबर 410 सीटें जीत सकती है, जबकि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली मौजूदा कंजर्वेटिव पार्टी सिर्फ 131 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी। स्टार्मर ने मतगणना में शामिल सभी लोगों और अपने साथी उम्मीदवारों का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि ‘हमारे लोकतंत्र का दिल वेस्टमिंस्टर या व्हाइटहॉल में नहीं, बल्कि टाउन हॉल, सामुदायिक केंद्रों और वोट करने वाले लोगों के हाथों में धड़कता है।’
08:45 AM, 05-Jul-2024
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ग्रांट शैप्स चुनाव हारे
ब्रिटेन के आम चुनाव के नतीजों से स्पष्ट है कि सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी है और यही वजह है कि कंजर्वेटिव पार्टी के बड़े-बड़े नेता भी इस बार अपनी सीट नहीं बचा पा रहे हैं। कंजर्वेटिव पार्टी में रक्षा मंत्री रहे ग्रांट शैप्स भी चुनाव हार गए हैं। उन्हें लेबर पार्टी के वेलविन हाटफील्ड ने हराया।
08:26 AM, 05-Jul-2024
कीर स्टर्मर जीते
लेबर पार्टी के नेता कीर स्टर्मर ने अपनी पारंपरिक होलबोर्न सीट से और सेंट पैनक्रास सीट से जीत हासिल की है। वहीं कंजर्वेटिव पार्टी में न्याय मंत्री रहे एलेक्स चाक को हार का सामना करना पड़ा है।
08:19 AM, 05-Jul-2024
लेबर पार्टी के शीर्ष नेताओं ने दर्ज की जीत
लेबर पार्टी की नेता और छाया कोष चांसलर रेसेल रीव्स ने लीड्स वेस्ट और पुडसे सीट से जीत दर्ज की है। साथ ही लेबर पार्टी की उप-नेता एंजेला रेनर ने भी जीत हासिल की है। लिबरल डेमोक्रेट नेता एड डेवी भी 17 हजार से ज्यादा मतों से जीत गए हैं।
07:58 AM, 05-Jul-2024
UK election results live: ‘लोग परिवर्तन के लिए तैयार’- कीर स्टर्मर
एग्जिट पोल्स में लेबर पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिलने का अनुमान जताए जाने के बाद लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने कहा कि ‘लोकतंत्र का दिल मतदाताओं में धड़कता है। ब्रिटेन के लोग दिखावे की राजनीति को खत्म कर परिवर्तन के लिए तैयार हैं।’ बता दें कि एग्जिट पोल्स में लेबर पार्टी को 410, कंजर्वेटिव पार्टी को 131, लिबरल डेमोक्रेट्स को 61, रिफॉर्म यूके पार्टी को 13, सिन-फिन पार्टी को 10 और अन्य को 25 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
07:15 AM, 05-Jul-2024
UK Election Results LIVE: ब्रिटेन में वोटों की गिनती; लेबर पार्टी को बड़ी बढ़त, सुनक की पार्टी बुरी तरह पिछड़ी
अभी तक मिले नतीजों में लेबर पार्टी 50 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी को अभी महज तीन सीटों पर ही जीत मिली है।