Published On: Sun, Jan 5th, 2025

UGC NET Admit Card: 6, 7 और 8 जनवरी को होगी यूजीसी नेट परीक्षा, ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



नई दिल्ली (UGC NET Admit Card). यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र की परीक्षा 3 जनवरी से शुरू हुई थी. यूजीसी नेट परीक्षा के सभी दिनों के लिए एडमिट कार्ड एक साथ जारी नहीं किए जाते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने फिलहाल 6, 7 और 8 जनवरी 2025 को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए हैं. जो अभ्यर्थी इन तारीखों में यूजीसी नेट परीक्षा देने वाले हैं, वो एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 3 जनवरी से 16 जनवरी 2025 के बीच होनी है (UGC NET 2024 Exam Date). यूजीसी नेट परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. इसकी पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है. यूजीसी नेट परीक्षा सिर्फ कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी. इसका पेपर 2 सेक्शन में बांटा गया है. दोनों सेक्शन में ऑब्जेक्टिव टाइप के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा के बीच में कोई ब्रेक नहीं दिया जाएगा.

UGC NET Admit Card: एडमिट कार्ड में गलती होने पर क्या करें?
यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के बिना एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी. अगर किसी अभ्यर्थी को यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है या एडमिट कार्ड में दर्ज डिटेल्स में किसी तरह की कोई गलती है तो वो यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं. अभ्यर्थी चाहें तो ugcnet@nta.ac.in पर ई-मेल भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- पुलिस में नौकरी के लिए महिला ने की ऐसी हरकत, जांच में पकड़ा गया फर्जीवाड़ा

How to download UGC NET Admit Card 2024: यूजीसी नेट एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

1- यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करें.

2- होम पेज पर नजर आ रहे यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें.

3- आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. वहां अपनी लॉगिन डिटेल्स एंटर करें.

4- अब सबमिट पर क्लिक करें. इतना करते ही यूजीसी नेट एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.

5- यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 में दर्ज डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक करके उसे डाउनलोड कर लें.

6- यूजीसी नेट परीक्षा केंद्र में एंट्री के लिए इसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.

Tags: Admit Card, Competitive exams, Ugc

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>