Published On: Sun, Nov 17th, 2024

Udaipur The Land of Royal Heritage and Luxury Hotels Night Stay Costs as Much as a Car


उदयपुर:- उदयपुर, जिसे ‘झीलों का शहर’ भी कहा जाता है, न केवल अपनी ऐतिहासिक धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहां के राजसी ठाठ-बाट और लग्जरी होटल सेवाओं के कारण विश्वभर के पर्यटकों को आकर्षित करता है. यह शहर ऐसे फाइव-स्टार होटलों का घर है, जिनकी भव्यता और सेवाओं का मुकाबला करना मुश्किल है. इन होटलों में ठहरने का खर्च इतना अधिक हो सकता है कि एक रात के किराए में आप एक नई कार खरीद सकते हैं. आइए, जानते हैं उदयपुर की पांच सबसे महंगी और शानदार होटलों के बारे में.

लेक पैलेस, उदयपुर
पिछोला झील के बीचों-बीच संगमरमर से निर्मित यह 300 वर्ष पुराना होटल अपनी ऐतिहासिक विरासत और खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इसे ताज ग्रुप द्वारा संचालित किया जाता है. सीजन के दौरान यहां का किराया 60,000 से शुरू होकर 11 लाख रुपए तक पहुंच सकता है. एडवांस बुकिंग के बावजूद यहां ठहरने का अनुभव अनमोल माना जाता है.

ताज फतेह प्रकाश, उदयपुर
सिटी पैलेस के परिसर में स्थित यह होटल शाही जीवनशैली का अद्वितीय अनुभव प्रदान करता है. यहां की सजावट और वस्तुएं आज भी राजा-महाराजाओं की याद दिलाती हैं. इस होटल के किराए की शुरुआत 35,000 रुपए से होती है और यह 6 लाख रुपए तक जा सकती है.

ये भी पढ़ें:- किन्नर मौसी बनीं गरीब लड़कियों की मसीहा! हिंदू हो या मुस्लिम, खुशियों से भर देती हैं हर किसी का आंगन

द लीला पैलेस, उदयपुर
पिछोला झील के किनारे स्थित यह होटल अपने ‘शीश महल’ और शानदार आतिथ्य के लिए मशहूर है. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा समेत कई हस्तियां यहां अपनी शादियां कर चुकी हैं. यहां का किराया 40,000 से 8 लाख रुपए तक रहता है.

उदय विलास, उदयपुर 
पिछोला झील के किनारे बना यह होटल अपनी शाही बनावट और राजमहल जैसे अनुभव के लिए जाना जाता है. विदेशी पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में शामिल इस होटल का किराया 35,000 से 6 लाख रुपए तक होता है.

रैफल्स होटल, उदयपुर
रैफल्स ग्रुप का यह होटल अपनी शानदार वास्तुकला और लग्जरी सेवाओं के लिए जाना जाता है. 40,000 रुपए से शुरू होकर इसका किराया 10 लाख रुपए तक पहुंच सकता है.

Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>