Udaipur News: Student Leader Commits Suicide By Hanging, Police Busy In Finding Out The Reasons – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के संघटक कॉमर्स कॉलेज के महासचिव विश्वजीत सिंह शक्तावत ने कल शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
बताया जा रहा है कि मृतक छात्र नेता के परिजन घटना के समय शहर में ही अपने रिश्तेदार के यहां पर मिलने गए हुए थे। देर शाम को जब परिजन वापस आए तो मकान का गेट अंदर से बंद मिला। काफी खटखटाने के बाद भी अंदर से जबाव नहीं मिलने पर जब गेट तोड़कर अंदर गए तो कमरे में विश्वजीत का शव मिला। परिजनों शव को नीचे उतारकर तुरंत निजी हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिल पाया है, इसलिए आत्महत्या किस कारण से की गई इसका पता नहीं लग पाया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।