Udaipur News: State Animal Camel Dies Painfully Due To Electric Shock – Amar Ujala Hindi News Live
ऊंट की करंट लगने से मौत।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सलूंबर जिले के सराड़ी क्षेत्र में भेड़ और ऊंटों को चराने ले जा रहे मारवाड़ के रेबारी लूणा राम के एक ऊंट की मौत हो गई। बुधवार को बिजली की 11 केवीए लाइन से करंट लगने से दम तोड़ दिया। गिंगला थाने में ऊंट की करंट से मौत होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। सराड़ी के पशु चिकित्सक जगमोहन पाटौदी ने मृत ऊंट का पोस्टमार्टम कराया।
रेबारी लूणा राम अपने पशुओं को ले जाते समय कुछ देर के लिए जयसमंद में रुका था। एक जगह गहरे में पानी देख ऊंट प्यास बुझाने गड्डे में उतर गया। गड्डे के पास में 11 केवीए की लाइन टूटी पड़ी थी। जिससे करंट लगने से उसकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई।