Published On: Wed, Dec 11th, 2024

Udaipur News: Shilpgram Utsav Will Start From December 21, 800 Artists From 20 States Will Participate – Amar Ujala Hindi News Live


Udaipur News: Shilpgram Utsav will start from December 21, 800 artists from 20 states will participate

शिल्पग्राम उत्सव 21 दिसंबर से
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्सव का उद्घाटन राजस्थान के राज्यपाल और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के अध्यक्ष हरिभाऊ किसनराव बागड़े ढोल-नगाड़ा बजाकर करेंगे। इस अवसर पर उदयपुर के सांसद मन्नालाल रावत, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया और विधायक ताराचंद तथा फूलसिंह मीणा भी मौजूद रहेंगे।

Trending Videos

इस साल उत्सव की थीम “लोक के रंग लोक के संग” रखी गई है। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि शिल्पग्राम उत्सव लोक कलाओं और सांस्कृतिक धरोहर को करीब से देखने और समझने का अनूठा अवसर प्रदान करता है।

उत्सव में 20 राज्यों के करीब 65 कला दल दिनभर विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। इनमें कच्छी घोड़ी, मांगणियार गायन, कालबेलिया नृत्य, मशक वादन, गवरी, चकरी, अल्गोजा वादन जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे। साथ ही शिल्पग्राम में देशभर के जनजातीय मुखौटों और गवरी के चरित्रों को दर्शाते हुए पुतलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

शिल्पग्राम में पत्थर से तराशी गई 12 राशियों की विशेष मूर्तियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इसके साथ ही समारोह स्थल के मुख्य द्वार को गुजरात की पारंपरिक पिथौरा चित्रकारी से सजाया गया है। उत्सव के दौरान संगम हॉल में केंद्र द्वारा आयोजित विभिन्न शिविरों में तैयार किए गए चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। साथ ही लोक कलाकारों और बहुरूपियों का प्रदर्शन दर्शकों को लोक संस्कृति से जोड़ने का अवसर देगा।

शिल्पग्राम उत्सव अपने आप में देश का अनूठा आयोजन है, जहां लोककला और संस्कृति को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इस उत्सव के जरिए भारतीय संस्कृति की विविधता और समृद्धि का अनुभव किया जा सकता है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>