Published On: Tue, Nov 12th, 2024

Udaipur News: A Youth Beat Up A Traffic Policeman With A Stick – Amar Ujala Hindi News Live


Udaipur News: A youth beat up a traffic policeman with a stick

डंडा लेकर उपद्रव करता युवक।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उदयपुर शहर के पारस चौराहे पर मंगलवार को एक युवक ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ डंडे से मारपीट की। आस-पास के लोगों के बीच-बचाव के बाद भी आरोपी युवक नहीं रुका और पुलिस  जवान पर डंडे बरसाने लगा। इस दौरान भीड़ में से किसी ने इस मारमीट का वीडियो बना लिया। 

वीडियो में युवक होमगार्ड पर डंडा मारते नजर आ रहा है। मारपीट करने वाले युवक का नाम कुमेल उर्फ सैयद जोएब निवासी किशनपोल बताया जा रहा है। उसके खिलाफ सूरजपोल थाने में मारपीट और राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया गया है।

कार के कागज मांगें तो करने लगा विवाद

पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक चौराहे से वैन लेकर गुजर रहा था। ट्रैफिक पुलिस होमगार्ड ने उसे रुकवाया और वाहन के कागजात दिखाने को कहा। इस पर वह भड़क गया और गुस्से में होमगार्ड से बहस करने लगा। मामला बढ़ता गया। इसी दौरान आरोपी युवक वैन में रखा डंडा निकाल लाया और कॉन्स्टेबल को पीटना शुरू कर दिया। आरोपी युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया और उसकी तलाश जारी है।

आदतन बदमाश

बताया जाता है कि पुलिस के साथ मारपीट करने वाला ये युवक आदतन अपराधी है। पूर्व में भी इसके खिलाफ मारपीट के मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>