Udaipur: 18 Gamblers From Gujarat Caught By Police, 2.21 Thousand At Stake Along With Decks Of Cards Seized – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में बलीचा स्थित वंडर रिसोर्ट में जुआ खेलते हुए गुजरात निवासी 18 लोगों को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से ताश की गड्डियां और दांव पर लगाए गए 2 लाख 21 हजार 730 रुपये जब्त किए।
पुलिस को मुखबिर से वंडर रिसोर्ट में कुछ युवकों के जुआ खेलने की खबर मिली। इसके बाद थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत ने एसपी योगेश गोयल से इजाजत लेकर रिसोर्ट में छापा मारा। यहां तीन कमरे किराए पर लेकर ताश के पत्तों पर दांव खेला जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सारे जुआरी गुजरात के रहने वाले हैं।