Published On: Tue, Jun 11th, 2024

Tyre Of Hrtc Bus Got Punctured As Soon As It Left Jwalamukhi Bus Stand – Amar Ujala Hindi News Live


tyre of HRTC bus got punctured as soon as it left Jwalamukhi bus stand

ज्वालामुखी के नजदीक खराब हुई बस।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


मंगलवार शाम 4 बजकर 55 मिनट पर एचआरटीसी की बस ज्वालामुखी बस स्टैंड से महज 800 मीटर की दूरी पर हांफ गई। जिस वजह से सवारियों को परेशान होना पड़ा। जानकारी के अनुसार धर्मशाला देहरादून हिमाचल परिवहन की बस जोकि धर्मशाला डिपो की है शाम को 4:55 पर ज्वालामुखी बस स्टैंड से निकलते ही कुछ दूरी पर हांफ गई। बस का ड्राइवर साइड का टायर पंचर हो गया और बस में टायर बदलने का सामान भी उपलब्ध नहीं था। इस वजह से ज्वालामुखी में सवारियों को परेशानी उठानी पड़ी।

बस में सवार एक सवारी ने बताया कि बस 3 बजकर 40 मिनट पर कांगड़ा से चली थी और 4 बजकर 50 मिनट के लगभग ज्वालामुखी बस स्टैंड पर पहुंची। उसके बाद जैसे ही बस ज्वालामुखी बस स्टैंड से निकली यह महज 800 मीटर की दूरी पर नादौन मार्ग पर हांफ गई और बस का अगला टायर पंचर हो गया। उमस भरी गर्मी में बस खराब होने और टायर बदलने में देरी होने के कारण सवारियों को परेशानी उठानी पड़ी। हिमाचल परिवहन निगम के लंबे रुट की बस में एक जैक पाना न होना कहीं न कहीं लापरवाही का मामला है, जिसका खमियाजा बस में सवार सवारियों ने झेला।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>