Two Youths From Punjab Who Were Selling Chitta By Renting A Room In Sangti Were Arrested – Amar Ujala Hindi News Live


चिट्टा (फाइल)
– फोटो : संवाद
विस्तार
राजधानी शिमला के युवाओं को नशे के गर्त में धकेलने के लिए अब बाहरी राज्यों से तस्कर किराए के मकान लेकर नशे की सप्लाई कर रहे हैं। जिला पुलिस के स्पेशल सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर ऐसे दो युवाओं को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। दोनों पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले हैं। पुलिस ने कमरे में दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से 46.82 ग्राम चिट्टा किया बरामद किया गया है।
पुलिस अब उनसे पूछताछ चिट्टा तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस के मुताबिक स्पेशल सेल के जांच अधिकारी ललित टीम के साथ संजौली, ढली और सांगटी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि लोअर सांगटी में दो युवक किराये का कमरा लेकर चिट्टा बेच रहे हैं। पुलिस टीम ने इसके बाद शनिवार देर शाम कमरे में दबिश दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके से 46.82 ग्राम चिट्टा के साथ इलेक्टि्क वेटिंग मशीन भी बरामद की है।
आरोपियों की पहचान बलजीत सिंह (20) निवासी अबुर रोड सिटी गार्डन एमसी कालोनी फाजिल्का पंजाब और अंग्रेज सिंह (27) निवासी पर्बतसिंह वाला उटाड़ पीओ बागे के उटाड़ जलालाबाद फाजिल्का पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों कितने समय से यहां रहकर चिट्टा बेचने का काम कर रहे थे। इसके अलावा वह कहां से चिट्टा लेकर आते थे, इसका भी पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है। एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने इसकी पुष्टि की है।